यंग गर्ल्स त्योहारों पर दिखेंगी हुस्न परी, Avneet से लें टिप्स


By Shradha Upadhyay13, Sep 2024 07:41 PMjagran.com

चाइल्ड आर्टिस्ट अवनीत कौर

अवनीत कौर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर टीवी शोज से अपने करियर की शुरुआत की थी। आज डीवा बेहद कम उम्र में फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं।

अवनीत कौर अट्रैक्टिव ड्रेसिंग सेंस

अभिनेत्री का ड्रेसिंग सेंस बेहद अट्रैक्टिव होता है। इंडियन हो या वेस्टर्न अवनीत हर ऑउटफिट में कहर ढाती हैं। यंग गर्ल्स उन्हें काफी कॉपी करती हैं।

अवनीत कौर इंडियन ड्रेसेस

आज हम आपको अवनीत कौर की इंडियन ड्रेसेस दिखाएंगे। जिनसे यंग गर्ल्स त्योहारों के सीजन में टिप्स लेकर सबसे सुंदर दिख सकती हैं।

अवनीत कौर कुर्ती लुक

हाल में फैशन क्वीन एक्ट्रेस ने मल्टीकलर प्रिंटेड कुर्ती में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें अवनीत बला की खूबसूरत लग रही हैं।

ग्रीन व्हाइट प्रिंटेड लहंगा

आप इस फेस्टिव सीजन में ग्रीन और व्हाइट कॉम्बिनेशन वाला प्रिंटेड लहंगा बैकलेस चोली बनवा सकती हैं। इसके साथ डीवा ने हाई बन पेयर किया है।

टिशू प्लेन साड़ी

यंग गर्ल्स पर इस तरह की प्लेन टिशू साड़ी भी फैबुलस लुक देती हैं। इसके संग ओपन हेयर हॉल्टर नेक ब्लाउज हॉट लुक दे रहा है।

शरारा सूट लुक

अभिनेत्री का नियोन येलो सिल्वर वर्क वाला शरारा सूट भी फेस्टिवल्स के लिए अच्छा रहेगा। इसमें आप परम सुंदरी लगेंगी।

इंडो-वेस्टर्न ड्रेस

अवनीत कौर की ब्लैक इंडो-वेस्टर्न श्रग क्रॉप टॉप और प्लाजो सेट काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। आप इसके साथ मिनिमल मेकअप ओपन हेयर ट्राई करें।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ