अवनीत कौर ने चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर टीवी शोज से अपने करियर की शुरुआत की थी। आज डीवा बेहद कम उम्र में फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री का ड्रेसिंग सेंस बेहद अट्रैक्टिव होता है। इंडियन हो या वेस्टर्न अवनीत हर ऑउटफिट में कहर ढाती हैं। यंग गर्ल्स उन्हें काफी कॉपी करती हैं।
आज हम आपको अवनीत कौर की इंडियन ड्रेसेस दिखाएंगे। जिनसे यंग गर्ल्स त्योहारों के सीजन में टिप्स लेकर सबसे सुंदर दिख सकती हैं।
हाल में फैशन क्वीन एक्ट्रेस ने मल्टीकलर प्रिंटेड कुर्ती में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसमें अवनीत बला की खूबसूरत लग रही हैं।
आप इस फेस्टिव सीजन में ग्रीन और व्हाइट कॉम्बिनेशन वाला प्रिंटेड लहंगा बैकलेस चोली बनवा सकती हैं। इसके साथ डीवा ने हाई बन पेयर किया है।
यंग गर्ल्स पर इस तरह की प्लेन टिशू साड़ी भी फैबुलस लुक देती हैं। इसके संग ओपन हेयर हॉल्टर नेक ब्लाउज हॉट लुक दे रहा है।
अभिनेत्री का नियोन येलो सिल्वर वर्क वाला शरारा सूट भी फेस्टिवल्स के लिए अच्छा रहेगा। इसमें आप परम सुंदरी लगेंगी।
अवनीत कौर की ब्लैक इंडो-वेस्टर्न श्रग क्रॉप टॉप और प्लाजो सेट काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। आप इसके साथ मिनिमल मेकअप ओपन हेयर ट्राई करें।