अवनीत कौर ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपनी हॉल्टर नेक ड्रेस में कई फोटोज शेयर की हैं।
डीवा इन दिनों पुणे में ट्रिप एन्जॉय करने निकली हैं। ट्रिप के बीच से डीवा ने अपनी ये फोटोज शेयर की हैं।
अवनीत का ये स्टाइलिश लुक ट्रैवलिंग के लिए एकदम परफेक्ट है।
डीवा के इस मॉडर्न ऑउटफिट संग क्लासी एनिमल प्रिंट गॉगल्स सुंदरता को दोगुना कर रहे हैं।
अवनीत कौर ने ऑरेंज कलर की जारा ड्रेस संग जैक्यिमूज का बैग कैरी किया है।
डीवा हाल में अभी टर्की में अपनी वेकेशन एन्जॉय करके आई हैं। जहां से उन्होंने अपना ये मॉडर्न लुक शेयर किया था।