Avneet Kaur ने हॉल्टर नेक ड्रेस में शेयर किया 'ट्रेवलिंग लुक'


By Shradha Upadhyay17, Nov 2022 06:29 PMjagran.com

लेटेस्ट तस्वीरें

अवनीत कौर ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपनी हॉल्टर नेक ड्रेस में कई फोटोज शेयर की हैं।

एन्जॉय ट्रिप

डीवा इन दिनों पुणे में ट्रिप एन्जॉय करने निकली हैं। ट्रिप के बीच से डीवा ने अपनी ये फोटोज शेयर की हैं।

ट्रैवलिंग लुक

अवनीत का ये स्टाइलिश लुक ट्रैवलिंग के लिए एकदम परफेक्ट है।

क्लासी गॉगल्स

डीवा के इस मॉडर्न ऑउटफिट संग क्लासी एनिमल प्रिंट गॉगल्स सुंदरता को दोगुना कर रहे हैं।

स्टाइलिश बैग

अवनीत कौर ने ऑरेंज कलर की जारा ड्रेस संग जैक्यिमूज का बैग कैरी किया है।

टर्की वेकेशन

डीवा हाल में अभी टर्की में अपनी वेकेशन एन्जॉय करके आई हैं। जहां से उन्होंने अपना ये मॉडर्न लुक शेयर किया था।

All Image Source: Instagram