अवनीत कौर टीवी जगत की फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट हैं। जो आज बेहद कम उम्र में फिल्मों और म्यूजिक वीडियो में भी अच्छा नाम कमा रही हैं।
अभिनेत्री के ड्रेसिंग सेंस से लेकर एक्सेसरीज, मेकअप और हेयर स्टाइल सब कुछ स्टाइलिश होता है। जिसको यंग गर्ल्स खूब रीक्रिएट करती हैं।
आज हम आपको अवनीत कौर के बोल्ड मेकअप दिखाएंगे। जिन्हें यंग गर्ल्स पार्टी में ट्राई करके खुद को बोल्ड बना सकती हैं।
इस फोटो में अवनीत का बोल्ड आई मेकअप विद बोल्ड लिपस्टिक शेड देखा जा सकता है। इसके साथ चिक्स को रेड ब्लश से हाई लाइट किया गया है।
आप भी एक्ट्रेस की तरह आंखों पर ब्रॉड लाइनर ग्लॉसी लिपस्टिक टच देकर खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।
इस तरह का ग्लॉसी मेकअप नाइट पार्टीज के लिए बेस्ट रहता है। ऐसे में आप आंखों पर मस्कारा और ग्लॉसी मेकअप ट्राई कर सकती हैं।
आजकल ऐसे कलरफुल लाइनर विद न्यूड मेकअप काफी फैशन में हैं। आप चाहे तो इसे भी अपने वेस्टर्न लुक के साथ पेयर कर सकती हैं।
इवनिंग पार्टीज में आप अवनीत के जैसा शिमरी आई शेडी एचडी मेकअप को फॉलो कर सकती हैं। ये आपको हॉट बना देगा।