सुबह में ये संकेत दिखने से खुल सकता है भाग्य


By Farhan Khan02, Aug 2023 10:00 AMjagran.com

ज्योतिष शास्त्र  

ज्योतिष शास्त्र में ऐसी कई चीजों का वर्णन है जिनके होने पर व्यक्ति को कई प्रकार के संकेत मिलते हैं।

संकेत

ऐसे में सुबह में व्यक्ति को कुछ संकेतों के बारे में बताया गया है, जिनके दिखने से व्यक्ति की किस्मत खुल सकती है।

शंख की आवाज

अगर आपको सुबह उठते ही शंख की आवाज सुनाई दे तो इसका अर्थ है कि धन की देवी मां लक्ष्मी का आपके घर आगमन होगा।

चिड़ियों की चहचहाहट

अगर आपको सुबह उठते ही चिड़ियों की चहचहाहट सुनने को मिल जाए तो, जान लें कि आपका दिन अच्छा बीतने वाला है।

झाड़ू लगाते देखना

यदि आप किसी को सुबह-सुबह में घर से निकलते हुए बार-बार झाड़ू लगाते हुए देखते हैं तो आपके जीवन की आर्थिक परेशानियां खत्म होने वाली है।

सुहागन महिला

अगर कोई सुहागन महिला श्रृंगार किए हुए पूजा करती हुई या पूजा थाल लिए नजर आए तो  इसका अर्थ है कि आपको कोई बड़ा काम मिलने वाला है।

शुभ संकेत

अगर आपको सपने में झाड़ू, उल्लू, सुराही, हाथी, नेवला, छिपकली, या फिर सांप दिखाई देता है तो यह बहुत ही शुभ संकेत माना जाता है।

3 छिपकलियां

अगर आपको सुबह के समय घर में एक साथ 3 छिपकलियां दिख जाए तो इसका अर्थ है कि आप हर परेशानी से मुक्ति पाने वाले हैं।

पढ़ते रहें

आध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com