अक्सर लोग व्यापार में बाधा का सामना करते रहते हैं। इससे तरक्की रुकने लगती है। आइए जानते हैं कि कौन-से ज्योतिषीय उपाय करने से व्यापार में आ रही बाधा दूर होती है?
कई बार लोग व्यापार में घाटा होने पर परेशानियों का सामना करने लगते हैं। इससे वह अपना कारोबार बंद कर देते हैं या काम में मन नहीं लगता है।
अगर आप व्यापार में बाधा का सामना कर रहे हैं, तो ज्योतिषीय उपाय करें। इन उपायों को करने से व्यापार में तरक्की होती हैं और व्यक्ति खूब धन कमाता है।
11 पीपल के पत्ते पर लाल चंदन से श्रीराम लिखकर हनुमान मंदिर में अर्पित कर दें। ऐसा करने से व्यापार में आ रही बाधा दूर होने लगती है और व्यक्ति को लाभ होता है।
घर की उत्तर दिशा में तोता की तस्वीर लगाना बेहद शुभ होता है। इससे वास्तु दोष की समस्या दूर होती है और बुध देव की प्रसन्न होते है। ऐसे में व्यक्ति को व्यापार में लाभ होता है।
लक्ष्मी नारायण मंदिर में जाकर शुक्रवार के दिन गुड़ और चना बांटें। इसके अलावा, मां लक्ष्मी की प्रतिमा के सामने घी का दीपक जलाएं। ऐसा करने से व्यापार में लाभ होता है।
व्यापार में लाभ के लिए रोजाना कुबेर देव की पूजा करें। कुबेर देव के आशीर्वाद से व्यापार में आने वाली बाधा दूर होने लगती है और व्यक्ति को धन प्राप्ति होती है।
कारोबार में लाभ के लिए ॐ श्री गणेशाय नम: या ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें। इससे व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है।
धन लाभ के उपाय को जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ