करियर में तरक्की के लिए करें ये ज्योतिष उपाय


By Amrendra Kumar Yadav14, Mar 2024 04:12 PMjagran.com

करियर में तरक्की की चाह

हर कोई जीवन में सफल होना चाहता है और इसके लिए कठिन परिश्रम और मेहनत भी करते हैं, हालांकि कई बार सफलता नहीं मिल पाती है जिस वजह से लोग निराश होने लगते हैं।

अपनाएं ये ज्योतिष उपाय

अगर बहुत मेहनत के बाद भी करियर में तरक्की नहीं हो रही है तो इसके लिए ज्योतिष के कारण भी जिम्मेदार हो सकते हैं, ऐसे में करियर में तरक्की के लिए ज्योतिष के इन उपायों को अपना सकते हैं।

सूर्य का कमजोर होना

किसी भी काम में सफलता और करियर में उन्नति के लिए कुंडली में सूर्य का मजबूत होना बहुत जरूरी है। सूर्य के कमजोर होने से व्यक्ति की तरक्की बाधित होती है।

सूर्यदेव को अर्पित करें जल

अगर सूर्य की कुंडली कमजोर है तो प्रातः काल में स्नान के बाद सूर्य देव को जल अर्पित करें और 11 बार ऊं घृणि सूर्याय नमः का पाठ करें। ऐसा करने से कुंडली में सूर्य की स्थिति मजबूत होती है और तरक्की मिलती है।

इष्ट देव का करें ध्यान

करियर में तरक्की के लिए राशि अनुसार, अपने इष्ट देव का ध्यान करना चाहिए और उनसे सफलता की कामना करनी चाहिए।

इस मंत्र का करें जाप

सुबह उठने के बाद पहले हथेलियों को देखें और कराग्रेवस्ते लक्ष्मी कर मध्ये सरस्वती करमूले तू गोविंदः प्रभाते करदर्शनम का जाप करें, ऐसा करने से देवी-देवताओं का आशीर्वाद प्राप्त होता है और करियर में तरक्की के योग बनते हैं।

माता-पिता का लें आशीर्वाद

वहीं नौकरी पर जाने से पहले माता-पिता का आशीर्वाद जरूर लेना चाहिए, ऐसा करने से करियर में तरक्की होती है और कार्यक्षेत्र में आ रही परेशानियां दूर होती हैं।

हनुमान चालीसा का करें पाठ

अगर करियर में तरक्की न मिलने से परेशान हैं तो सुबह-शाम हनुमान जी की पूजा करें और हनुमान चालीसा का जाप करें, ऐसा करने से करियर में आने वाली अड़चनें दूर होती हैं।

करियर में तरक्की पाने के लिए ज्योतिष के ये उपाय कर सकते हैं, ज्योतिष से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com