अशनूर कौर ने हाल में इंस्टाग्राम पर वाइट फ्रॉक में प्रिटी लुक की कई तस्वीरें शेयर की हैं।
डीवा का ये व्हाइट स्पार्कल ड्रेस एकदम बार्बी लुक दे रहा है।
आप एक्ट्रेस के इस क्लासी लुक को न्यू ईयर पार्टी में ट्राय कर सकते हैं।
अशनूर ने इस स्टनिंग आउटफिट संग खुद को ग्लॉसी मेकअप टच दिया है।
एक्ट्रेस ने इस शार्ट ड्रेस संग स्टाइलिश बन हेयर स्टाइल बनाया हुआ है।
डीवा का ये अट्रैक्टिव लुक फैंस का ध्यान खींच रहा है।