अरिश्फा खान फैंस के बीच टिक टॉक पर वीडियोज बना कर काफी पॉपुलर हुई थीं।
अरिश्फा खान ने टीवी की दुनिया में नौ साल की उम्र में छल सीरियल से अपना डेब्यू किया था।
अरिश्फा खान ने इस सीरियल में गुंजन कौर का किरदार निभाया था, अरिश्फा के इस रोल को लोगों ने खूब पसंद किया था।
अरिश्फा खान अपनी ब्यूटी का काफी खयाल रखती हैं। अरिश्फा फैंस को अक्सर ब्यूटी के टिप्स देती नजर आती हैं।
अरिश्फा खान ग्लैमर के मामले में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेज को भी मात देती हैं।
अरिश्फा खान को डांस करना बेहद पसंद है।ं। डांस की वीडियोज इंस्टा पर शेयर भी करती हैं।
अरिश्फा खान यारा वीडियो सॉन्ग में मंजुल खट्टर के साथ दिखी थीं। यारा काफी पॉपुलर सॉन्ग है।
अरिश्फा खान इंस्टाग्राम पर काफी सक्रिय रहती हैं। इंस्टाग्राम पर अरिश्फा के लाखों फॉलोअर्स हैं।