बिग बॉस से फेम हुई पंजाबी कुड़ी शहनाज गिल आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। आज एक्ट्रेस कई फिल्मों और म्यूजिक वीडियो का हिस्सा बन चुकी हैं।
वही इंडस्ट्री में आने से पहले शहनाज ने अपने ट्रांसफॉर्मेशन से सबको दीवाना बना लिया था। आज डीवा आए दिन अपनी हॉटनेस का जलवा बिखेरती नजर आती हैं।
ऐसे में यदि आप भी शहनाज गिल की तरह कहीं समर वेकेशन मनाने जा रही हैं तो एक्ट्रेस की समर ड्रेसेज से आइडिया ले सकती हैं।
एक्ट्रेस की लेवेंडर कलर हाई स्लिट पोल्का डॉट ड्रेस में आप भी अपना वेकेशन लुक बना सकती हैं। ये आपको एकदम हॉट बना देगा।
शहनाज बीच किनारे ब्लू कलर की प्रिंटेड फ्लेयर स्कर्ट फ्रिल क्रॉप टॉप में काफी कूल अंदाज में नजर आ रही हैं। आप भी इससे टिप्स ले सकती हैं।
शहनाज गिल मस्टर्ड कलर के ऑफ शोल्डर जंपसूट में अपने ग्लैमरस अंदाज से फैंस जो दीवाना बना रही हैं। ये आपके वेकेशन लुक में जान डाल देगा।
यदि आप समुंदर किनारे कहीं वेकेशन मनाने जा रही हैं तो डीवा की फ्लोरल प्रिंट बैकलेस ड्रेस को स्टाइल कर सकती हैं। ये काफी कूल लुक देगी।
आप भी शहनाज की तरह खुद को डेनिम शॉर्ट्स क्रॉप टॉप से खुद को वेकेशन पर बोल्ड बना सकती हैं। ये कैजुअल के साथ स्टाइलिश लुक है।