Arbaaz और Sshura की खूबसूरत तस्वीरें


By Priyam Kumari05, Jun 2025 11:27 AMjagran.com

Arbaaz Khan की वाइफ

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता अरबाज खान इन दिनों अपनी दूसरी पत्नी शूरा खान की प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं।

Arbaaz-Sshura की डेटिंग

57 साल के अरबाज खान ने अपने से लगभग 25 साल छोटी शूरा खान के साथ 2023 में शादी की थी। शादी से पहले यह जोड़ी एक साल से ज्यादा समय से डेट कर रहे थे।

Arbaaz-Sshura की तस्वीरें

अरबाज और शूरा खान की जोड़ी काफी खूबसूरत है। वह आए दिन कहीं न कहीं स्पॉट करते हैं। आइए एक नजर डालते हैं दोनों की शानदार तस्वीरों पर।

ऑल ब्लैक लुक

अरबाज और शूरा ब्लैक आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रहे हैं। उनका ये लुक एकदम कपल गोल्स है।

खूबसूरत लुक

इस फोटो में अरबाज और शूरा की जोड़ी बेहद शानदार लग रही है। अरबाज कुर्ता पजामा और शूरा सूट में नजर आ रही हैं।

कैजुअल लुक

अरबाज और शूरा खान की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते हैं। इस फोटो में दोनों कैजुअल लुक में नजर आ रहे हैं।

गॉर्जियस लुक

अभिनेता अरबाज खान ब्लैक कुर्ता और व्हाइट पजामा में हैंडसम लग रहे हैं। वहीं, शूरा पीच कलर के शरारा सूट में दिखाई दे रही हैं।

स्टाइलिश लुक

शूरा और अरबाज खान की इस तस्वीर में दोनों काफी खुश लग रहे हैं। कपल ने स्टाइलिश आउटफिट पहना हुआ है।

अरबाज और शूरा खान की इन तस्वीरों को फैंस ने खूब पसंद किया। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@sshurakhan)