गर्मियों में स्किन ड्राई और बेजान हो जाती हैं, जिसके लिए आपको गुलाब जल का इस्तेमाल करना चाहिए। आज हम आपके लिए कुछ ऐसी चीजें लेकर आए हैं, जिसे आप गुलाब जल में मिलाकर चेहरे को क्लीन करने के लिए लगा सकते हैं।
चंदन पाउडर आपकी स्किन के दाग-धब्बों को हटाने के साथ चेहरे को ठंडक देगा। आप 2 चम्मच चंदन पाउडर को 1 चम्मच गुलाब जल में मिलाकर इसे चेहरे पर लगाएं।
एलोवेरा जेल में एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाने में मदद करता है। आप 2 चम्मच जेल को 1 चम्मच गुलाब जल में डालकर पेस्ट को चेहरे पर लगाएं।
गर्मियों में चेहरे को ठंडक देने के लिए मुल्तानी मिट्टी और गुलाब जल का पेस्ट बेस्ट ऑप्शन होता है। मुल्तानी मिट्टी चेहरे पर होने वाली जलन और रेडनेस को कम करती है।
गर्मियों में चेहरे की टैनिंग को दूर करने के लिए आप गुलाब जल में बेसन को मिलाकर लगा सकते हैं। यह त्वचा को नमी देने के साथ ऑयली स्किन से भी छुटकारा दिलावाएगा।
विटामिन ई कैप्सूल आपके चेहरे को हाइड्रेट रखता है। साथ ही, इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स डेड स्किन को कम करता है। आप इसे 2 चम्मच गुलाब जल के साथ मिलाकर चेहरे पर लगा सकते हैं।
नींबू के रस में विटामिन सी और साइट्रिक एसिड पाए जाते हैं, जिसे लगाने से चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे और ऑयली स्किन में कमी आती है। आप 2 चम्मच गुलाब जल में 1 चम्मच नींबू के रस को मिलकर चेहरे पर अच्छे से लगाएं। यह स्किन को ग्लोइंग भी बनाएगा।
शहद और गुलाब जल दोनों ही, चेहरे को हाइड्रेट और मुलायम बनाने में मदद करते है। आप 2 चम्मच शहद में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाकर रोज चेहरे पर लगाएं।
गर्मियों में चेहरे को ग्लोइंग, मुलायम और फ्रेश बनाने के लिए आप गुलाब जल में इन चीजों को मिलकर लगा सकते हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: FreePik