डेड स्किन हटाने के लिए चेहरे पर लगाएं ये नेचुरल स्क्रब


By Priyam Kumari10, Oct 2025 03:29 PMjagran.com

डेड स्किन कैसे हटाएं?

त्वचा की खूबसूरती सिर्फ फेसवॉश से नहीं आती, बल्कि डेड स्किन हटाने के लिए नेचुरल स्क्रब भी जरूरी होता है। चलिए जानते हैं 7 ऐसे घरेलू स्क्रब जो स्किन को ग्लोइंग बनाते हैं।

शहद और कॉफी स्क्रब

एक चम्मच कॉफी पाउडर में आधा चम्मच शहद मिलाकर स्क्रब करें। यह स्किन से डेड सेल्स हटाकर चेहरे को स्मूथ और ब्राइट बनाता है।

नींबू और चीनी स्क्रब

नींबू का रस और चीनी मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करें। यह नेचुरल एक्सफोलिएटर टैनिंग और डलनेस दोनों दूर करता है।

नारियल तेल और कॉफी स्क्रब

कॉफी पाउडर में थोड़ा नारियल तेल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह स्क्रब न सिर्फ डेड स्किन हटाता है, बल्कि स्किन को डीप मॉइस्चराइज भी करता है।

एलोवेरा और ओटमील स्क्रब

एक चम्मच एलोवेरा जेल में ओटमील मिलाकर स्क्रब करें। यह स्किन को सॉफ्ट बनाता है और डेड स्किन को धीरे-धीरे हटाता है।

बेसन और हल्दी स्क्रब

बेसन में हल्दी और गुलाब जल मिलाकर चेहरे पर लगाएं। यह पारंपरिक स्क्रब स्किन की गहराई से सफाई करता है और नेचुरल ग्लो देता है।

दही और चावल का आटा स्क्रब

एक चम्मच दही में चावल का आटा मिलाकर चेहरे पर हल्के हाथों से रगड़ें। यह स्क्रब पिगमेंटेशन को कम करता है और स्किन को फ्रेश बनाता है।

केला और शहद स्क्रब

पके केले को मसलकर उसमें शहद मिलाएं और 5 मिनट स्क्रब करें। यह स्किन को मॉइस्चर देता है और डेड सेल्स को नेचुरल तरीके से हटाता है।

केमिकल स्क्रब की जगह इन घरेलू स्क्रब्स का इस्तेमाल करें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva