मानसून में नमी की वजह से बालों को काफी नुकसान होता है। वे कमजोर और बेजान होकर टूटने लग जाते हैं। साथ ही, फ्रिजी भी दिखने लगते हैं।
बारिश के मौसम में बालों में फ्रिजीनेस बढ़ जाती है, जिससे इन्हें मैनेज करना भी मुश्किल हो जाता है।
अगर आप भी इन दिनों फ्रिजी बालों से परेशान हैं, तो इन नेचुरल ऑयल की मदद ले सकते हैं।
बालों के लिए नारियल तेल बहुत फायदेमंद होता है। यह बालों को गहराई से नमी देता है और बालों को स्मूद व शाइनी बनाता है।
आर्गन ऑयल में मौजूद विटामिन E बालों को सॉफ्ट रखता है और फ्रिज कम करता है। बारिश के दिनों में इसे जरूर यूज करें।
प्रोटीन और विटामिन से भरपूर बादाम का तेल फ्रिज और टूटते बालों को मजबूत बनाता है।
बालों की जड़ों में अच्छी तरह से ऑलिव ऑयल लगाएं। यह ड्राई और रूखे बालों को नेचुरल कंडीशनिंग देता है।
बालों की सेहत के लिए जोजोबा ऑयल बेहतरीन ऑप्शन है। यह स्कैल्प को पोषण देकर बालों को नेचुरल मॉइस्चर देता है।
तेल लगाने के बाद बालों को हल्के गुनगुने पानी से धोएं और हेयर ड्रायर से बचें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva