गर्मियों में लगाएं दही से बने ये 5 फेस पैक, त्वचा रहेगी चमकदार


By Priyam Kumari07, Jun 2025 05:10 PMjagran.com

गर्मियों में त्वचा का कैसे रखें ख्याल?

गर्मी के मौसम में त्वचा रूखी, मुरझाई और बेजान नजर आने लगती है। तेज धूप और भीषण गर्मी के कारण टैनिंग, डलनेस और एक्ने की समस्या हो सकती है।

चेहरे पर दही लगाने के फायदे

ऐसे में दही चेहरे के लिए काफी फायदेमंद हो सकती है। इसमें मौजूद प्रोबायोटिक डेड सेल्स हटाने, टैनिंग कम करने और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है।

चेहरे पर लगाएं दही वाले फेस पैक

अगर आप भी गर्मियों में खिली-खिली त्वचा चाहते हैं, तो दही से बने कुछ फेस पैक चेहरे पर जरूर ट्राई करें।

दही और बेसन का फेस पैक

चेहरे पर नेचुरली ग्लो लगाने के लिए गर्मियों में चेहरे पर दही और बेसन का फेस पैक लगाएं। इसके लिए दो चम्मच दही और एक चम्मच बेसन का पेस्ट बनाएं, फिर चेहरे पर 15-20 मिनट बाद साफ कर लें।

दही और नींबू का फेस पैक

नींबू त्वचा के लिए नेचुरल उपाय है। इसके लिए आधी चम्मच नींबू और दो चम्मच दही में मिलाकर फेस पैक तैयार करें। इसे चेहरे पर 15 मिनट लगाकर पानी से धो लें। ऐसा करने से टैनिंग कम हो जाएगी।

दही और शहद का फेस पैक

किचन में मौजूद शहद त्वचा के लिए कई मायने में फायदेमंद है। अगर आप हफ्ते में 2-3 बार चेहरे पर दही और शहद का पेस्ट लगाते हैं, तो त्वचा चमकदार हो जाएगी।

दही और हल्दी का फेस पैक

आधी चम्मच हल्दी में दो चम्मच दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं। ऐसा करने से चेहरे के दाग-धब्बे दूर हो जाएंगे और स्किन इन्फेक्शन का खतरा भी कम रहेगा।

दही और एलोवेरा का फेस पैक

हर घर में एलोवेरा आसानी से मिल जाता है। आप इसका भी फेस पैक बनाकर चेहरे पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

दही के इन फेस पैक से त्वचा में निखार बरकरार रहेगी। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva