iPhone 14 vs iPhone 15: आईफोन की नई सीरीज में क्या बदलाव किए गए हैं? जानें


By Amrendra Kumar Yadav13, Sep 2023 04:07 PMjagran.com

एप्पल

12 सितंबर को एप्पल कंपनी ने अपना सालाना इवेंट आर्गनाइज किया था, इसमें एप्पल ने नई सीरीज लांच की है।

iPhone 15

यह आईफोन की 15 सीरीज है, इसमें 4 डिवाइस लांच किए गए हैं, आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स।

अंतर

आईफोन की इस नई सीरीज में कई सारे बदलाव किए गए हैं। इस आर्टिकल में इन्हीं दोनों के अंतर की बात करेंगे।

कीमत

इसकी कीमत की बात करें तो पिछले साल जब आईफोन 14 लांच हुआ था, तब इसकी कीमत 79,900 रूपये से शुरू थी। हालांकि अब इसे 59,900 रूपये में खरीदा जा सकता है। वहीं आईफोन 15 सीरीज के डिवाइस भी 79,900 रूपये से शुरू हैं।

प्रोसेसर

वहीं इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसकी पिछली सीरीज में Apple A15 चिपसेट का प्रयोग किया गया था, वहीं इस सीरीज में इसे पहले से ज्यादा फास्ट और पावरफुल Apple A16 प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।

डिस्पले

वहीं इसके डिस्प्ले की बात करें तो एप्पल की पिछली सीरीज ने 6.1 (15.49 cm) इंच के साथ इसे पेश किया था, इस सीरीज को 6.1 इंच (15.54 cm) Super Retina XDR OLED डिस्प्ले के साथ लाया गया है।

चार्जिंग पोर्ट

आईफोन 14 सीरीज में इसे पुराने लाइटनिंग पोर्ट के साथ पेश किया गया था, वहीं इस सीरीज में यूजर्स के लिए यूएसबी-सी सपोर्ट की सुविधा दी गई है।

कैमरा

इस सीरीज में कैमरे के साथ बहुत सुधार किया गया है, आईफोन 14 सीरीज में 12-12 एमपी के कैमरे दिए गए थे, वहीं इस सीरीज में 48 और 12 एमपी के कैमरे दिए गए हैं।

पढ़ते रहें

टेक्नालॉजी से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com