एप्पल ने अपने सालाना इवेंट Wanderlust 2023 में नए फोन को लांच किया है।
एप्पल ने कल iPhone 15 सीरीज लांच की है। इसमें 4 डिवाइस हैं। ये चार डिवाइस आईफोन 15, आईफोन 15 प्लस, आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स शामिल हैं।
इनकी शुरूआती कीमत की बात करें तो इसकी शुरूआत 79,900 से शुरू होकर 1,99,000 रूपये तक जा रही है।
आईफोन 15 और आईफोन 15 प्लस की प्री ऑर्डर और सेल की जानकारी अभी उपलब्ध नहीं है। आईफोन 15 प्रो और आईफोन 15 प्रो मैक्स 15 सितंबर से प्री ऑर्डर बुकिंग कर सकते हैं और ये डिवाइस 22 सितंबर से सेल के लिए उपलब्ध होंगे।
128GB मॉडल की कीमत 79,900 रुपये , 256GB मॉडल की कीमत 89,900 रुपये, 512GB मॉडल की कीमत 1,09,900 रुपये है।
128GB मॉडल की कीमत 89,900 रुपये, 256GB मॉडल की कीमत 99,900 रुपये, 512GB मॉडल की कीमत 1,19,900 रुपये है।
128GB मॉडल की कीमत 1,34,900 रुपये, 256GB मॉडल की कीमत 1,44,900 रुपये, 512GB मॉडल की कीमत 1,64,900 रुपये, 1TB मॉडल की कीमत 1,84,900 रुपये है।
256GB मॉडल की कीमत 1,59,900 रुपये, 512GB मॉडल की कीमत 1,79,900 रुपये, 1TB मॉडल की कीमत 1,99,900 रुपये है।
टेक्नालॉजी से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com