Apoorva के मॉडर्न लुक्स से लें इंस्पिरेशन, हर मौके पर दिखेंगी शानदार


By Akshara Verma13, Feb 2025 10:41 AMjagran.com

Apoorva के मॉडर्न लुक्स

‘India's Got Latent’ शो के चलते Apoorva Mukhija आजकल काफी सुर्खियों में है। साथ ही, उनका फैशन सेंस लड़कियों को काफी अट्रैक्ट करता है। आज हम आपके लिए एक्ट्रेस के बेस्ट लुक्स के साथ आउटफिट्स भी लेकर आए हैं, जिनसे आप इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

कैजुअल आउटफिट

Apoorva ने शॉर्ट्स, लैपर्ड टॉप और लेदर जैकेट से क्लासी लुक कैरी किया है। साथ ही, लेदर बूट्स लुक में चार चांद लगा रहा है। यंग गर्ल्स नॉर्मल हैंगआउट या कॉलेज इवेंट में लुक को कॉपी कर सकती हैं।

न्यूड मेकअप

अगर आप शादी और फंक्शन में स्पॉटलाइट बनना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस का न्यूड मेकअप ट्राई कर सकती हैं। आजकल न्यूड मेकअप लुक बेहद ट्रेंड में है, जो यंग गर्ल्स को बेहद पसंद आता है।

डिजाइनर श्रग ड्रेस

डीप वी नेक ब्लाउज के साथ एक्ट्रेस ने प्रिंटेड डिजाइनर धोती स्टाइल ड्रेस को श्रग के साथ स्टाइल किया है। आप हल्दी या मेंहदी फंक्शन में डार्क न्यूड मेकअप के साथ ड्रेस को कैरी कर सकती हैं।

ग्लिटरी स्लिट ड्रेस

एक्ट्रेस की यह डिजाइनर शाइनी ड्रेस देखने में ही खूबसूरत और हॉट लुक दे रही है। आप क्लब या बर्थडे पार्टी में ड्रेस को डार्क मेकअप और कर्ली हेयर स्टाइल के साथ पहन सकती हैं, जो आपको ग्लैमरस लुक देगा।

ब्लैक साड़ी

आजकल महिलाएं ज्यादातर लाइट वेट साड़ियां पहनना पसंद करती है। अगर आप पार्टी में साड़ी पहनकर फिगर को फ्लॉन्ट करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की यह साड़ी आपके लिए एकदम परफेक्ट ऑप्शन है।

कढ़ाई वाला लहंगा

Apoorva का यह लहंगा देखने में ही रॉयल लुक दे रहा हैं। आप घर की शादी में या दोस्त की शादी में आप इस लहंगे को कैरी कर सकती हैं। साथ ही, आप लहंगे को हैवी ज्वेलरी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

आप कॉलेज-ऑफिस और फंक्शन में क्लासी और हॉट लुक लेने के लिए एक्ट्रेस के इन आउटफिट्स से इंस्पिरेशन ले सकती हैं। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@the.rebel.kid)