अनुष्का सेन टीवी की फेमस चाइल्ड आर्टिस्ट हैं। जो अपनी एक्टिंग के साथ फैशन सेंस से भी लाखों फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं। उनका हर लुक यंग गर्ल्स के लिए इंस्पिरेशन से भरा होता है।
बहुत जल्द दिवाली का त्योहार आने वाला है। इस में यदि आप अपने ऑफिस दिवाली पार्टी लुक को अभी तक डिसाइड नहीं कर पाए हैं तो अनुष्का सेन की इन साड़ियों से आइडिया ले सकती हैं।
यंग गर्ल्स अनुष्का की ब्लैक साटन बंधेज प्रिंट साड़ी नूडल स्ट्रैप थ्रेड वर्क ब्लाउज को कॉपी कर सकती हैं। इसमें वो सिंपल दिखने के साथ क्लासी नजर आएंगी।
आप खुद को कुछ लाइट कैरी करके हैवी लुक देना चाहती हैं तो एक्ट्रेस की तरह मिरर वर्क शिफॉन साड़ी स्लीवलेस ब्लाउज के संग पेयर कर सकती हैं।
अनुष्का सेन की स्काई ब्लू कट दाना एम्ब्रॉडयरी वाली टिशू साड़ी बेहद खूबसूरत लग रही है। इसके संग उन्होंने सिंपल ब्लाउज और सिल्वर नेकपीस पहना है।
आप ऑफिस की दिवाली पार्टी में इस तरह की प्लेन नेटिड साड़ी के साथ वर्क वाला कंट्रास्ट ब्लाउज भी कैरी कर सकती हैं। इसमें आप काफी स्टाइलिश दिखेंगी।
अभिनेत्री प्रिंटेड जरी बॉर्डर साड़ी में एकदम ट्रेडिशनल लुक दे रही हैं। ऐसी साड़ी के साथ आप भी केवल मैचिंग इयररिंग्स प्लेन ब्लाउज पहनें।
आप यदि मैरिड हैं तो दिवाली पार्टी में ऐसी बनारसी साड़ी को भी स्टाइल कर सकती हैं। ये आपके लुक में चार चांद लगा देगी। आप भी इसके साथ झुमके पहनें।
All Photo Credit : Instagram