हाथ में बंदूक लिए नजर आ रही अनुष्का की लेडी डॉन लुक तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।
तस्वीर में अनुष्का मल्टी कलर फर जैकेट, ब्लैक पैंट और पैरों में बूट पहना हुआ है। हाथों में गन लिए एक्ट्रेस अपनी इन फोटोज में पोज देती नजर आ रही हैं।
टीवी स्टार की ये तस्वीरें उनके साउथ कोरिया ट्रिप की हैं,जहां अनुष्का अपने नए शो की शूटिंग के लिए गयी थी।
अनुष्का जल्द ही अपने एक कोरियन ड्रामा ‘एशिया’ में नजर आने वाली हैं।
एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर लोग कमेंट सेक्शन में ढिश्कियाऊं और गैंगस्टर लिख रहे हैं।
अनुष्का एक फैशनिस्टा है, डीवा आए दिन अपने शानदार ड्रेसिंग सेंस और अट्रैक्टिव अंदाज से फैंस की इंस्टा फीड पर छाई रहती हैं।