रकुल प्रीत सिंह बॉलीवुड और साउथ फिल्मों की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि अपनी एक्टिंग और लुक्स से फैंस के दिलों पर अपना जादू चलाती नजर आती हैं।
रकुल की एक्टिंग के साथ उनका फैशन सेंस भी जबरदस्त सोशल मीडिया पर छाया रहता है। डीवा के हर लुक को काफी रीक्रिएट किया जाता है।
अभिनेत्री के पास श्रग ड्रेसेज का शानदार कलेक्शन है। जिसको यंग गर्ल्स दिवाली पर कैरी करके अपने लुक को गॉर्जियस बना सकती हैं। आइये एक नजर डालते हैं उनके वार्डरोब की इंडो-वेस्टर्न ड्रेसेज के कलेक्शन पर।
रकुल प्रीत ने हाल में इंस्टाग्राम पर अपना पिंक कलर के स्कर्ट क्रॉप-टॉप और श्रग में अपना खूबसूरत लुक शेयर किया है। ये लुक दिवाली के लिए एकदम बेस्ट है।
यंग गर्ल्स दिवाली पर एक्ट्रेस की तरह ब्लैक शिमरी श्रग ड्रेस कैरी करके खुद को ग्लैमरस लुक दे सकती हैं।
इस दिवाली रकुल प्रीत की ऑरेंज प्लाजो पॉम पॉम चोली विद लांग श्रग लुक आपके लुक में चार चांद लगा देगा।
डीवा का लाइट येलो नेटिड श्रग ऑउटफिट बेहद यूनिक है। ऐसे में आप इसे भी अपने दिवाली ऑउटफिट के ऑप्शन में रख सकती हैं।
रकुल प्रीत का पोल्का डॉट प्लाजो क्रॉप टॉप के साथ वेलवेट ब्लेजर लुक बेहद स्टाइलिश है।