एंटी-वैलेंटाइन डे सिंगल लोगों के लिए बेस्ट माना जाता है। यह 15 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक मनाया जाता है।
एंटी-वैलेंटाइन वीक के दौरान स्लैप डे, किक डे, परफ्यूम डे, फ्लर्ट डे कन्फेशन डे, मिसिंग डे और ब्रेकअप डे मनाया जाता है।
एंटी-वैलेंटाइन वीक बिल्कुल भी प्यार से कनेक्टेड नहीं होता। ऐसे में आज हम आपको एंटी-वैलेंटाइन वीक की पूरी लिस्ट के बारे में बताएंगे।
स्लैप डे 15 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन उन लोगों के लिए है, जो अपने एक्स को उन्हें धोखा देने, उनसे बदतमीजी करने और उनका दिल दुखाने के लिए थप्पड़ लगाना चाहते हैं।
यह डे 17 फरवरी को आता है। इसमें अपने आपको खास तोहफ देना चाहिए। घर से बाहर निकलें और अपने लिए वह परफ्यूम लें, जिस पर आपकी लंबे समय से नजर थीं।
फ्लर्ट डे 18 फरवरी को मनाया जाता है। अगर आप अपने क्रश को प्रपोज करना चाहते हैं, तो पहले उनसे फ्लर्ट कर देखें कि उनका क्या रिएक्शन होता है।
कन्फेशन डे हर साल 19 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन आप अपने क्रश को बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।
मिसिंग डे 20 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन आप किसी खास को बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना मिस करते हैं। लेकिन इस दिन अपने एक्स को मैसेज न करें।
एंटी-वैलेंटाइन वीक का अंत होता है ब्रेक डे से, जो 21 फरवरी को मनाया जाता है। अगर आप एक ऐसे रिश्ते में जो सिर्फ आपकी जिंदगी में नेगेटिविटी घोल रहा है, तो आपको आजादी चुननी चाहिए।