एंटी वैलेंटाइन वीक की शुरुआत, जानिए पूरी लिस्ट


By Farhan Khan15, Feb 2023 03:56 PMjagran.com

एंटी-वैलेंटाइन डे

आज से एंटी-वैलेंटाइन डे की शुरूआत हो रही है, जो सिंगल लोगों के लिए बेस्ट माना जाता है।

15 से 21 फरवरी तक

15 फरवरी से लेकर 21 फरवरी तक, एंटी-वैलेंटाइन डे मनाया जाता है। इस दौरान स्लैप डे, किक डे, पर्फ्यूम डे, फलर्ट डे कंफेशन डे, मिसिंग डे और ब्रेक-अप डे मनाया जाता है।

स्लैप डे

स्लैप डे हर साल 15 फरवरी को मनाया जाता है। यह दिन उन लोगों के लिए है, जो अपने एक्स को उन्हें धोखा देने, उनसे बदतमीजी करने और उनका दिल दुखाने के लिए थप्पड़ लगाना चाहते हैं।

किक डे

किक डे 16 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन आप अपनी जिंदगी से हर तरह की नेगटिवटी को लात मारने के लिए तैयार रहें।

परफ्यूम डे

परफ्यूम डे 17 फरवरी को आता है। इस दिन आप खुद को एक अच्छा सा परफ्यूम गिफ्ट कर सकते हैं।

फ्लर्ट डे

फ्लर्ट डे 18 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन आप अपने क्रश के साथ फ्लर्ट कर सकते हैं।

कंफेशन डे

कंफेशन डे हर साल 19 फरवरी को मनाया जाताहै। इस दिन आप अपने क्रश को बता सकते हैं कि आप उनसे कितना प्यार करते हैं।

मिसिंग डे

मिसिंग डे 20 फरवरी को मनाया जाता है। इस दिन आप किसी खास को बता सकते हैं कि आप उन्हें कितना मिस करते हैं।

ब्रेकअप डे

ब्रेकअप डे एंटी वैलेंनटाइन वीक का आखिरी दिन होता है, जो हर साल 21 फरवरी को मनाया जाता है। अगर आप एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में हैं तो ब्रेकअप डे पर अपनी रिलेशनशिप को खत्म करने के बारे में सोच सकते हैं।