शादी में शाही लुक के लिए चुनें Ankita Lokhande की ये साड़ियां


By Priyam Kumari29, Jan 2025 03:11 PMjagran.com

टीवी की फेमस हसीना

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने सीरियल पवित्र रिश्ता से दर्शकों के दिल में खास जगह बनाई।

Ankita Lokhande के साड़ी लुक्स

एक्ट्रेस के पास साड़ी का शानदार कलेक्शन है। ऐसे में आज हम आपको उनके साड़ी लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिन्हें शादी में कैरी करके शाही लुक पा सकती हैं।

बनारसी साड़ी

एक्ट्रेस रेड कलर की बनारसी सिल्क साड़ी में काफी रॉयल लग रही हैं। उन्होंने साड़ी को शाही लुक देने के लिए ब्लू कलर का बनारसी दुपट्टा कैरी किया है। उनका ये लुक शादी या फंक्शन के लिए बेस्ट है।

बंधेज साड़ी

शादी में शाही लुक के लिए बंधेज साड़ी को चुन सकती हैं। इस तरह की साड़ी क्लासी और रॉयल लुक देती हैं। इसके साथ आप गोल्डन ज्वेलरी पहनें।

कांजीवरम साड़ी

नई बहूएं खास मौके पर अंकिता जैसी ब्लू कांजीवरम साड़ी को ट्राई कर सकती हैं। इसे पहनकर आप महफिल की जान बन सकती हैं।

शिफॉन साड़ी

इन दिनों गोल्डन साड़ी खूब ट्रेंड में है। अपने वॉडरोब में आप इस तरह की सीक्वेंस और थ्रेड एंब्रॉयडरी वर्क शिफॉन साड़ी को जरूर शामिल करें। साड़ी लुक को हॉट बनाने के लिए स्ट्रैपी ब्लाउज पेयर करें।

चंदेरी साड़ी

बनारसी साड़ी अगर हैवी लगती हैं और कुछ डिफरेंट ट्राई करना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस की तरह ही चंदेरी साड़ी को ट्राई करें। इसमें आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी।

ग्लिटर साड़ी

अगर आपको शादी में सिल्क साड़ी से हटकर कुछ ट्राई करना है, तो अंकिता जैसी ग्लिटर साड़ी को स्टाइल करना न भूलें। इसमें आपका लुक काफी बेहतरीन लगेगा।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@lokhandeankita)