गर्मियों में अंकिता जैसी हल्की साड़ियां पहनें, रहेंगी कंफर्टेबल


By Priyam Kumari22, May 2025 02:12 PMjagran.com

फेमस एक्ट्रेस Ankita Lokhande

टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे आए दिन अपनी साड़ी लुक्स को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। उनके पास साड़ियों का शानदार कलेक्शन है।

गर्मियों के लिए हल्की साड़ियां

गर्मी के मौसम में साड़ी बेहतरीन ऑप्शन होता है। अगर आप इस सीजन हल्की और कंफर्टेबल साड़ी की तलाश में हैं, तो एक्ट्रेस की इन साड़ियों को कॉपी करें।

जॉर्जेट साड़ी

गर्मी के दिनों में खूबसूरत दिखने के लिए जॉर्जेट साड़ी से बेहतरीन ऑप्शन शायद कुछ भी नहीं। ऐसी साड़ियां काफी लाइटवेट होती हैं, जिन्हें डेली वियर से लेकर ऑफिस तक में कैरी किया जा सकता है।

टिशू सिल्क साड़ी

गर्मियों में अगर शादी या किसी फंक्शन को अटेंड करना है, तो अंकिता जैसी टिशू सिल्क साड़ी को चुनें। इस तरह की साड़ी बहुत हल्की और मुलायम होती है।

ऑर्गेंजा साड़ी

अंकिता लोखंडे पर्पल कलर की ऑर्गेंजा साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। उनका यह लुक गर्मियों के लिए एकदम बेस्ट है।

प्रिंटेड साड़ी

गर्मी के मौसम में प्रिंटेड साड़ियां खूबसूरत लुक देती है। आप भी ऐसी साड़ी अपने वॉडरोब में जरूर शामिल करें।

बनारसी साड़ी

ससुराल में रॉयल दिखने के लिए बनारसी साड़ी स्टाइल करें। इस तरह की साड़ी बहुत सॉफ्ट और हल्की होती है। आप आसानी से इसे कैरी कर सकती हैं।

नेट साड़ी

इस सीजन हल्की और खूबसूरत साड़ी की तलाश में हैं, तो ऐसी नेट साड़ी पहनकर महफिल की जान बन सकती हैं।

अंकिता की इन साड़ियों को कॉपी करके गर्मियों में भी आरामदायक महसूस कर सकती हैं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@lokhandeankita)