अनीता हसनंदानी टीवी और फिल्मों की शानदार हसीना हैं। एक्ट्रेस अपनी एक्टिंग के साथ फैशन सेंस को लेकर भी बवाल मचाए रहती हैं। डीवा का हर लुक यूनिक होता है।
बस कुछ ही दिनों में दिवाली का त्योहार आने वाला है। ऐसे में आप भी इस दिवाली पूजा में अनीता हसनंदानी जैसी साड़ियां पहनकर खुद को ट्रेडिशनल लुक दे सकती हैं।
अभिनेत्री ने हाल में इंस्टाग्राम पर रेड कलर की गोल्डन शाइन जरी वर्क साड़ी में अपना गॉर्जियस लुक शेयर किया है। यह साड़ी दिवाली पूजा के लिए एकदम परफेक्ट है।
आप इस दिवाली सिंपल और अट्रैक्टिव दिखने के लिए डीवा के जैसी प्लेन स्लिम बॉर्डर प्लेन साड़ी को स्टाइल कर सकती हैं। इसको उन्होंने सीधे पल्ले में पहना है।
इस दिवाली अगर आपने ऐसी व्हाइट शिफॉन मिरर वर्क साड़ी को पहन लिया तो हर कोई आपकी तारीफ करेगा। इसके संग कोल्ड शोल्डर ब्लाउज लुक को इन्हेंस कर देगा।
अनीता हसनंदानी की सिक्विन वर्क साड़ी डीप वी नेक ब्लाउज बेहद स्टाइलिश और बोल्ड लुक दे रहा है। यंग गर्ल्स के लिए ये बेस्ट ऑप्शन है।
दिवाली पूजा के लिए एक्ट्रेस की रेड प्लेन रफल साड़ी प्रिंटेड स्लीवलेस ब्लाउज काफी शानदार लुक दे रहा है। इसमें आप एकदम ट्रेडिशनल अंदाज में दिखेंगी।
त्योहारों पर पूजा में ऐसी डार्क कलर गोल्डन जरी वर्क साड़ियां काफी अट्रैक्टिव लुक देती हैं। इनको आप भी वन फोर्थ स्लीव्स ब्लाउज और पर्ल कुंदन नेकपीस के संग पहनें।
All Photo Credit : Instagram