त्योहारों पर एथनिक संग जचेंगे Aamna के बिग ट्रेंडी झुमके


By Shradha Upadhyay18, Oct 2024 12:58 PMjagran.com

टीवी एक्ट्रेस आमना शरीफ

आमना शरीफ टीवी की फेमस और हिट एक्ट्रेस हैं। जिन्होंने टीवी की कशिश से छोटे पर्दे पर अपनी पहचान बनाई। डीवा कई फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

आमना शरीफ इंटरनेट सेंसेशन

अभिनेत्री इन दिनों पर्दे से दूर अपने लुक्स को लेकर सेंसेशन बनी रहती हैं। 42 साल की आमना अपनी फिटनेस, खूबसूरती और ग्लैमरस अंदाज को लेकर चर्चाओं में छाई रहती हैं।

आमना ट्रेंडी झुमके

आज हम आपको फैशन क्वीन आमना के ट्रेंडी झुमको का कलेक्शन दिखाएंगे। जिनको आप किसी भी एथनिक अटायर संग पहनकर अपना नूर बढ़ा सकती हैं।

गोल्डन झुमकी

आप भी अपने गोल्डन सूट या साड़ी के साथ ऐसी गोल्डन झुमकी कैरी कर सकती हैं। जो कि आपको एकदम ट्रेडिशनल लुक देगी।

ओवल शेप झुमके

इस तरह के ओवल शेप स्टोन झुमके साड़ी एक संग काफी खूबसूरत लुक देते हैं। इनको आप किसी भी कलर की साड़ी के साथ पेयर कर सकती हैं।

कुंदन बिग झुमके

आप चाहो तो ऐसे बिग कुंदन झुमकों से भी खुद को गॉर्जियस लुक दे सकती हैं। इसको आपको अपने लहंगे के साथ दिवाली के मौके पर पहनें।

ऑक्सीडाइज सर्कल झुमके

यदि आप भी आमना की तरह ग्लैमरस और स्टाइलिश दिखने का सोच रही हैं तो आज ही ऐसे ऑक्सीडाइज सर्कल शेप झुमके मार्केट से खरीद लें।

मेटल पर्ल वर्क झुमके

सूट के संग इस तरह के सिल्वर मेटल पर्ल वर्क बिग झुमके काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं। इनको यंग गर्ल्स काफी पसंद करती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ

All Photo Credit : Instagram