ऑफिस इवेंट्स में दिखेंगी मॉडर्न, पहनें अनीता हसनंदानी जैसी साड़ियां


By Shradha Upadhyay18, Sep 2024 04:54 PMjagran.com

अनीता हसनंदानी टीवी एक्ट्रेस

अनीता हसनंदानी टीवी की फेमस हसीना हैं, जिन्होंने एकता कपूर के कई हिट शोज में काम किया है। डीवा नागिन शो में भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं।

अनीता हसनंदानी फैशन आइकन

एक बेहतरीन अभिनेत्री होने के साथ डीवा फैशन आइकन भी हैं। जिनका हर ऑउटफिट काफी ज्यादा स्टाइलिश और अट्रैक्टिव होता है।

अनीता हसनंदानी साड़ी लुक्स

आज हम आपको अनीता हसनंदानी की ऐसी साड़ियां दिखाने जा रहे हैं। जिन्हें आप अपने ऑफिस इवेंट्स में कैरी करके फैबुलस दिख सकती हैं।

व्हाइट टिशू साड़ी

हाल में डीवा ने व्हाइट कलर की टिशू साड़ी में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जिसपर ब्लैक कलर के थ्रेड से फ्लोरल और लीव्स बनी हुई हैं। इसके संग प्लेन ब्लैक जीरो नेक ब्लाउज पेयर किया हुआ है।

प्लेन साड़ी लुक

ऑफिशियल इवेंस्ट के लिए डीवा की प्लेन पिंक साड़ी लांग क्रैप फैब्रिक ब्लाउज बेस्ट हैं। ये यंग गर्ल्स के लुक को स्टाइलिश बना देगा।

फंकी साड़ी लुक

अभिनेत्री की साड़ी पर तरह-तरह के फंकी कार्टून पैटर्न बने हुए हैं। आप भी इस तरह की साड़ी ब्लैक कलर के क्रॉप टॉप संग ट्राई कर सकती हैं।

साटन साड़ी लुक

अनीता हसनंदानी व्हाइट कलर की पान प्रिंट साड़ी नूडल स्ट्रैप ब्लाउज में कहर ढहा रही हैं। इसके साथ उनका ऑक्सीडाइज नेकपीस शानदार लग रहा है।

मिरर वर्क साड़ी

ऑफिस इवेंट में यदि आपको ग्लैमरस दिखना हैं तो उसके लिए एक्ट्रेस की जैसी मिरर वर्क साड़ी ऑफ शोल्डर ब्लाउज लुक परफेक्ट है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ