Animal बॉक्स ऑफिस पर कर रही है बंपर कमाई, जानें टोटल कलेक्शन


By Amrendra Kumar Yadav19, Dec 2023 01:10 PMjagran.com

एनिमल मूवी मचा रही है धमाल

रणबीर कपूर की फिल्म एनिमल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा रही है। फिल्म भारत के साथ-साथ विदेशों में भी बंपर कमाई कर रही है।

18 वें दिन की कमाई

फिल्म 1 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, 18वें दिन भी फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जमकर कमाई की है। 18 वें दिन फिल्म करीब 5 करोड़ से अधिक का बिजनेस करने में सफल रही है।

रविवार को जबरदस्त कलेक्शन

एनिमल को रिलीज हुए 18 दिन हो चुके हैं लेकिन दर्शकों में इसका गजब का क्रेज देखा जा रहा है, बीते रविवार फिल्म का कुल कलेक्शन करीब 13.5 करोड़ रहा।

टोटल कलेक्शन

वहीं फिल्म के टोटल कलेक्शन की बात करें तो हिंदी भाषा में फिल्म अब तक 469.79 करोड़ की कमाई कर चुकी है। हिंदी के साथ-साथ तमिल, तेलुगू में भी फिल्म रिलीज हुई है।

भारत में कुल कलेक्शन

वहीं भारत में सभी भाषाओं में इसके कुल कलेक्शन की बात करें तो फिल्म अब तक करीब 611 करोड़ का बिजनेस कर चुकी है।

वर्ल्डवाइड कलेक्शन

वहीं इसका कुल कलेक्शन करीब 835 करोड़ हो चुका है, भारत से बाहर फिल्म करीब 224 करोड़ की कमाई कर चुकी है।

संदीप रेड्डी वांगा ने किया है निर्देशन

फिल्म का निर्देशन संदीप रेड्डी वांगा ने किया है। संदीप ने इससे पहले कबीर सिंह, अर्जुन रेड्डी, वर्मा जैसी फिल्में बना चुके हैं।

स्टार कास्ट

वहीं एनिमल फिल्म की स्टार कास्ट की बात करें तो इस फिल्म में रणबीर कपूर के साथ तृप्ति डिमरी, रश्मिका मंधाना, बॉबी देओल और अनिल कपूर ने रोल अदा किया है।

पढ़ते रहें

एंटरटेनमेंट से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें JAGRAN.COM