हॉट-सेसी लुक के लिए पहनें Ananya वेस्टर्न आउटफिट्स


By Akshara Verma16, Apr 2025 01:30 PMjagran.com

ब्रांड एंबेसडर Ananya Panday

बॉलीवुड की हॉट एक्ट्रेस Ananya Panday अब लग्जरी ब्रांड Channel की पहली इंडियन ब्रांड एंबेसडर बनी हैं। वह अपने लुक्स को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड करती हैं। आइए एक्ट्रेस के आउटफिट्स पर नजर डालते हैं।

डिजाइनर बॉडीकॉन ड्रेस

Ananya ने सिल्वर इयररिंग्स और न्यूड मेकअप के साथ डिजाइनर बॉडीकॉन ड्रेस को स्टाइल किया है। पार्टी में हॉट लुक लेने के लिए आप लुक को कॉपी कर सकती हैं।

फ्लोरल शॉर्ट ड्रेस

एक्ट्रेस शॉर्ट फ्लोरल ड्रेस में हॉलीवुड की Wednesday Anthem की तरह लग रही हैं। साथ ही, हॉफ टाई हेयर स्टाइल लुक को अट्रैक्टिव बना रहा है।

स्टाइलिश ड्रेस

Ananya इस ड्रेस में बेहद क्लासी और हॉट लग रही हैं। आप इवेंट में सेसी दिखने के लिए एक्ट्रेस की ड्रेस को कॉपी कर सकती हैं। साथ ही, कर्ली हेयर स्टाइल लुक में चार चांद लगा देगा।

ब्लेजर लुक

वाइन कलर का यह कोट और पेंट देखने में क्लासी लग रहा हैं। अगर आप ऑफिस में बॉसी पर्सनैलिटी को कैरी करना चाहती हैं, तो यह आउटफिट आपके लिए बेस्ट है।

क्लासी जंपसूट

एक्ट्रेस का स्टाइलिश और क्लासी बैकलेस जंपसूट देखने में बेहद अट्रैक्टिव लग रहा है। आप बर्थडे पार्टी में गॉर्जियस दिखने के लिए इस लुक को कॉपी कर सकती हैं।

हॉट लुक

एक्ट्रेस ने हॉट लुक कैरी करने के लिए शिमरी ब्रालेट टॉप और बॉडीकॉन फिश कट स्टाइल स्कर्ट को कैरी किया है। यह आउटफिट यंग गर्ल्स के लिए परफेक्ट ऑप्शन है। साथ ही, आप डार्क मेकअप को भी ट्राई कर सकती हैं।

अट्रैक्टिव ब्लेजर लुक

इवेंट या ऑफिस में गॉर्जियस लुक के लिए Ananya का यह ग्रे ब्लेजर आउटफिट बेस्ट ऑप्शन है। साथ ही, एक्ट्रेस की शिमरी टाई लुक को हाइलाइट कर रही है।

पार्टी या ऑफिस में सेसी और हॉट लुक के लिए आप Ananya Panday के आउटफिट्स को ट्राई करें। फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए बनें रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@ananyapanday)