Anant Chaturdashi पर करें ये उपाय, सारे संकट होंगे दूर


By Ashish Mishra11, Sep 2024 01:39 PMjagran.com

अनंत चतुर्दशी 2024

सनातन धर्म में अनंत चतुर्दशी पर्व का विशेष महत्व होता है। इस दिन गणेश विसर्जन भी किया जाता है। आइए जानते हैं कि अनंत चतुर्दशी पर कौन से उपाय करने चाहिए?

अनंत चतुर्दशी कब है?

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद माह की शुक्ल पक्ष की चतुर्दशी तिथि को अनंत चतुर्दशी के नाम से जाना जाता है। इस साल यह चतुर्दशी 17 सितंबर को मनाई जाएगी।

अनंत चतुर्दशी शुभ मुहूर्त

पंचांग के अनुसार, चतुर्दशी तिथि की शुरुआत 16 सितंबर को दोपहर 03 बजकर 10 मिनट पर होगी। वहीं इसका समापन 17 सितंबर को सुबह 11 बजकर 44 मिनट पर होगा।

अनंत चतुर्दशी पर करें ये उपाय

कई उपाय ऐसे होते हैं, जिसे अनंत चतुर्दशी के दिन करना बेहद शुभ माना जाता है। इन उपायों को करने से जीवन में आने वाले संकट दूर होने लगते हैं।

अनंत सूत्र बांधे

अनंत चतुर्दशी पर अनंत सूत्र बांधना बेहद शुभ माना जाता है। इस सूत्र को बांधते समय 14 गांठ लगानी चाहिए। इसे बांधने से सारे कष्ट दूर होने लगते हैं।

बुरी नजर से छुटकारा

अनंत चतुर्दशी पर एक कलश में 14 लौंग और कपूर डालकर जलाना चाहिए। इस कलश को किसी चौराहे पर रख दें। ऐसा करने से बुरी नजर से छुटकारा मिलता है।

परेशानियों को दूर करने के उपाय

अनंत चतुर्दशी के दिन भगवान सत्यनारायण की विधि-विधान से पूजा करें। इस दिन लड्डू में 14 लौंग लगाकर सत्यनारायण भगवान को अर्पित कर दें।

आर्थिक स्थिति होगी मजबूत

अनंत चतुर्दशी पर इन उपायों को करने से करियर में आ रही बाधा दूर होने लगती है। इसके अलावा, व्यक्ति की आर्थिक स्थिति मजबूत होने लगती है।

पढ़ते रहें

सालभर पड़ने वाले त्योहार और विशेष तिथियों के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ