एक निवेशक को गांठ बांध लेनी चाहिए गांधी जी की ये बातें


By Ankita Pandey17, Oct 2022 05:15 PMjagran.com

लम्बे समय के लिए बनाएं योजना

आप जो आज करते हैं उससे आपका भविष्य तय होता है। इसलिए हमेशा भविष्य को ध्यान में रखकर लम्बे समय के लिए योजना बनाएं।

रिस्क और रिटर्न में बनाएं बैलेंस

अक्सर अच्छे रिटर्न के चक्कर में निवेशक गलत निर्णय ले लेते हैं। इसलिए सही बैलेंस के साथ ही निवेश करें।

अधिक लालच ठीक नहीं

लालच में न आकर तय रिटर्न में ही मार्केट से बाहर निकल जाना चाहिए। क्योंकि आपकी जरूरतें तो पूरी हो सकती हैं लेकिन लालच नहीं।

विश्वास के साथ तर्क भी है जरूरी

किसी की भी बातों पर विश्वास के साथ ही उसे तर्क से तौलना भी बेहद आवश्यक है। इसलिए किसी की सलाह पर निवेश करने से पहले अपने तर्क से उसको अच्छे से परखें।

अधिक जानकारी के लिए विजिट करें