आप जो आज करते हैं उससे आपका भविष्य तय होता है। इसलिए हमेशा भविष्य को ध्यान में रखकर लम्बे समय के लिए योजना बनाएं।
अक्सर अच्छे रिटर्न के चक्कर में निवेशक गलत निर्णय ले लेते हैं। इसलिए सही बैलेंस के साथ ही निवेश करें।
लालच में न आकर तय रिटर्न में ही मार्केट से बाहर निकल जाना चाहिए। क्योंकि आपकी जरूरतें तो पूरी हो सकती हैं लेकिन लालच नहीं।
किसी की भी बातों पर विश्वास के साथ ही उसे तर्क से तौलना भी बेहद आवश्यक है। इसलिए किसी की सलाह पर निवेश करने से पहले अपने तर्क से उसको अच्छे से परखें।