ब्लैक लवर्स के लिए बेस्ट हैं Amyra Dastur की 8 Bold रिवीलिंग ड्रेसेज


By Shradha Upadhyay07, Jul 2024 05:08 PMjagran.com

साउथ एक्ट्रेस अमायरा दस्तूर

अमायरा दस्तूर साउथ सिनेमा की शानदार अभिनेत्री हैं। जो कि कई बॉलीवुड फिल्मों में भी जलवा दिखा चुकी हैं।

फैशन आइकन अमायरा

इसके साथ ही अभिनेत्री फैशन आइकन भी हैं। जिनका हर ऑउटफिट काफी अट्रैक्टिव और कातिलाना होता है। डीवा की हर पोस्ट पर फैंस जमकर लाइक्स और कमेंट करते हैं।

अमायरा ब्लैक रिवीलिंग ड्रेसेज

आज हम आपको अमायरा की ब्लैक बोल्ड रिवीलिंग ड्रेसेज का कलेक्शन दिखाने जा रहे हैं। जो कि ब्लैक लवर्स को काफी पसंद आने वाली हैं।

रिवीलिंग स्कर्ट-टॉप

एक्ट्रेस ब्लैक कलर की फिश कट स्कर्ट और ब्रॉड नेक रिवीलिंग टॉप में काफी हॉट लग रही हैं। इसके अमायरा का परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट हो रहा है।

बोल्ड हाई स्लिट गाउन

कॉकटेल पार्टी में डीवा का हाई स्लिट गाउन आपको बोल्ड लुक देगा। इसके साथ मिनिमल मेकअप डार्क शेडो काफी सूट करेगा।

किलर शिमरी जंपसूट

अमायरा का शिमरी जंपसूट पार्टी में आपको एकदम किलर लुक देगा। ब्लैक लवर्स को ये लुक बेहद पसंद आएगा।

ट्रॉउजर क्रॉप टॉप

स्लिम गर्ल्स एक्ट्रेस की तरह ऐसे ब्लैक बेल बॉटम ट्रॉउजर ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप से खुद को स्टाइलिश बना सकती हैं।

डिजाइनर गाउन लुक

अमायरा दस्तूर का ब्लैक ट्यूब विद दुपट्टा स्ट्याइल डिजाइनर गाउन पार्टी में आग लगा देगा। इसके साथ ग्लॉसी मेकअप जान डाल देगा।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ