एथनिक संग चार चांद लगा देंगे Rakul Preet के अट्रैक्टिव झुमके


By Shradha Upadhyay02, Jul 2024 06:00 PMjagran.com

साउथ और हिंदी सिनेमा की अभिनेत्री रकुल प्रीत

रकुल प्रीत सिंह ने साउथ इंडस्ट्री से अपना करियर शुरू किया था। आज एक्ट्रेस कई हिंदी फिल्मों का भी हिस्सा रह चुकी हैं। रकुल ने यारियां फिल्म से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था।

ग्लैमरस क्वीन रकुल प्रीत

एक शानदार अभिनेत्री होने के साथ रकुल ग्लैमरस क्वीन भी हैं। जो कि इंटरनेट पर स्टाइलिश अंदाज से फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं।

रकुल प्रीत अट्रैक्टिव झुमके

तो आज हम आपको फैशन क्वीन रकुल प्रीत के अट्रैक्टिव झुमके दिखाएंगे। जिन्हें आप एथनिक ऑउटफिट संग कैरी करके अपने लुक में चार चांद लगा सकती हैं।

पर्ल ऑक्सीडाइज झुमके

हाल में एक्ट्रेस ने येलो कलर के क्रिस क्रॉस गाउन के संग ऑक्सीडाइज विद पर्ल झुमके में अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया है। जो काफी एलिगेंट लुक दे रहे हैं।

कुंदन विद कलरफुल बीड्स झुमके

अभिनेत्री के कुंदन विद कलरफुल बीड्स झुमके काफी रॉयल लुक दे रहे हैं। इन्हें आप साड़ी या लहंगे किसी के भी साथ पहनकर प्रिटी दिख सकती हैं।

सर्कल विद गोल्डन टसल

रकुल प्रीत के सर्कल शेप विद गोल्डन टसल झुमके आपके एथनिक संग नूर बढ़ा देंगे। ये झुमके वेडिंग फंक्शन में खूब जचेंगे।

ओवल शेप विद पर्ल चांद बाली

एक्ट्रेस का पीच लहंगे के साथ गोल्डन ओवल शेप पर्ल चांद बाली लुक काफी शानदार लग रहा है। ये आपके लुक को बेहद खूबसूरत बना देगा।

गोल्डन स्मॉल झुमकी

साड़ी, लहंगे या सूट के साथ ऐसी स्मॉल गोल्डन झुमकी काफी गॉर्जियस लुक देती हैं। डीवा ने इसे अनारकली सूट के संग पेयर किया है।

ऐसे ही हसीनाओं के डिफरेंट झुमके डिजाइन के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ