एक्टर अमित साध इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म मैं की शूटिंग भोपाल में कर रहे हैं।
अमित साध फिल्मों में शानदार रोल के लिए जाने जाते है, इस से पहले अमित अभिषेक बच्चन की सीरीज ब्रीद में दिखे थे। एक्टर अब अपने कॉप ड्रामा मैं पर काम कर रहे हैं।
एक्टर इस फिल्म में एक एनकाउंटर स्पेशलिस्ट की भूमिका में नजर आएंगे।
अमिता सधा ने अपने सोशल मीडिया पर शूटिंग की तस्वीरे शेयर करते हुए लिखा फर्स्ट डे, फर्स्ट लुक।
मैं यूवी फिल्म्स के प्रदीप रंगवानी द्वारा निर्मित है, और नवोदित निर्देशक सचिन सराफ द्वारा निर्देशित है।
फिल्म में अमित साध के अलावा ईशा देओल तख्तानी, सीमा बिस्वास, मिलिंद गुनाजी और तिग्मांशु धूलिया अहम किरदारों में नजर आएंगे।