अंबानी बहू Radhika Merchant के इंडियन लुक्स हैं बेहद खास


By Shradha Upadhyay16, Feb 2024 01:43 PMjagran.com

अंबानी बहू राधिका

राधिका मर्चेंट अंबानी परिवार की होने वाली बहू हैं। जो कि अपनी रॉयल लाइफ और लुक्स को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं।

अनंत-राधिका वेडिंग

रिपोर्ट्स के मुताबिक अनंत और राधिका मार्च में शादी करने जा रहे हैं। जिसके प्री-वेडिंग फंक्शन का कार्ड भी सामने आ गया है।

राधिका-अनंत लव स्टोरी

राधिका मर्चेंट और अनंत अंबानी दोनों स्कूल टाइम से एक-दूसरे को जानते थे। दोनों लंबे समय से रिलेशन में हैं।

राधिका इंडियन लुक्स

आज हम आपको राधिका मर्चेंट के गॉर्जियस इंडियन ऑउटफिट दिखाने जा रहे हैं। जो कि बेहद कीमती और खूबसूरत हैं।

सेक्विन साड़ी में अप्सरा

इस गोल्डन कलर की सेक्विन साड़ी मैचिंग ब्लाउज और बालों में गजरा लगाए राधिका बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं। उनकी साड़ी की कीमत लाखों में है।

ब्यूटीफुल फ्लोरल लहंगा

राधिका इस लाइट कलर के फ्लोरल लहंगा-चोली ट्रिपल लेयर डायमंड नेकपीस हाफ हेयर स्टाइल में कहर ढहा रही हैं।

ग्लैमरस इंडो वेस्टर्न

इस रेड कलर की शरारा लांग श्रग दुपट्टा स्टाइल इंडो-वेस्टर्न ड्रेस में राधिका बेहद ग्लैमरस अंदाज में नजर आ रही हैं।

राधिका-श्लोका

राधिका अधिकतर अंबानी परिवार के संग हर फंक्शन में मौजूद रहती हैं। इस फोटो में आप राधिका और बड़ी बहु श्लोका मेहता को साथ में देख सकते हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ