सनातन धर्म में वास्तु उपाय का विशेष महत्व है। इसके लिए गृह निर्माण से लेकर प्रवेश तक वास्तु नियमों का पालन किया जाता है।
अगर आप इन नियमों की अनदेखी करते हैं तो ऐसे में व्यक्ति को मानसिक, शारीरिक और आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है।
ज्योतिषियों की मानें तो कुंडली में चंद्रमा कमजोर होने से भी मानसिक तनाव की समस्या होती है। इसके अलावा, वास्तु दोष लगने पर भी व्यक्ति मानसिक तनाव से पीड़ित रहता है।
अगर आप भी मानसिक तनाव की समस्या से परेशान हैं, तो निजात पाने के लिए वास्तु के इन नियमों का जरूर पालन करें। आइए इसके बारे में जानें।
वास्तु जानकारों की मानें तो सोने वाले कमरे में क्रोधित देवी देवताओं की तस्वीर लगाने से भी मानसिक तनाव की समस्या होती है।
अगर आपके घर में टूटी फूटी चीजें पड़ी हैं, तो उन्हें जल्द से जल्द हटा दें। घर में टूटी-फूटी चीजें रखने से वास्तु दोष लगता है।
वास्तु दोष लगने से मानसिक और शारीरिक समस्या होती है। साथ ही परिवार के सदस्यों के मध्य कलह की स्थिति बनी रहती है।
अगर आप मानसिक तनाव से निजात पाना चाहते हैं, तो अपने घर पर बैंबू प्लांट लगाएं। ऐसा कहा और माना जाता है कि बैंबू प्लांट लगाने से घर में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है।
अगर आप भी मानसिक तनाव से निजात पाना चाहते हैं तो वास्तु के इन नियमों को जरूर फॉलो करें। अध्यात्म से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com