विटामिन K शरीर के लिए क्यों आवश्यक है?


By Farhan Khan25, Mar 2024 10:00 AMjagran.com

विटामिन k

सेहतमंद रहने के लिए शरीर को पोषक तत्वों के साथ विटामिन की बहुत जरूरी हैं। इन्ही विटामिन में विटामिन k भी शामिल है।

ब्लड क्लॉटिंग में सहायक

विटामिन k हेल्दी हड्डियों और टिश्यू के लिए शरीर में प्रोटीन बनाने में मदद करता है। यह ब्लड क्लॉटिंग के लिए प्रोटीन को बनाने में भी सहायक है।

विटामिन k के प्रकार

अगर शरीर में पर्याप्त मात्रा में विटामिन k न हो तो ऐसे में अधिक ब्लीडिंग का जोखिम बढ़ सकता है। हालांकि विटामिन k के कई प्रकार होते हैं।

विटामिन k क्यों जरूरी ?

ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि हमारे शरीर के लिए विटामिन k क्यों जरूरी है। आइए इसके बारे में विस्तार से जानें।

हड्डियां होती है मजबूत

विटामिन k ब्लड क्लॉटिंग, बोन मेटाबॉलिज्म और ब्लड कैल्शियम लेवल को रेगुलेट करने में अहम भूमिका निभाता है। यह स्ट्रांग हड्डियों को मेंटेन रखने और बोन डेंसिटी को बढ़ाने में मददगार है।

हार्ट हेल्दी रखें

विटामिन k ब्लड प्रेशर को कम करने में फायदेमंद हो सकता है जिससे हार्ट हेल्थ सही रहती है।

पीरियड पेन कम करें

विटामिन k हार्मोन रेगुलेशन को बनाए रखता है, जिससे पीरियड के दौरान होने वाली समस्याओं जैसे दर्द से राहत मिलती है।

इम्यून सिस्टम स्ट्रांग

विटामिन के इम्यून सिस्टम को प्रोटेक्ट करने और स्ट्रांग बनाने में भी मददगार है। इससे बीमारियों से होता है।

ऐसे में अगर गंभीर रोगों से दूर रहना चाहते हो तो विटामिन k का सेवन जरूर करें। लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com