बाबूगोशा खाने से शरीर को होते हैं ये जबरदस्त फायदे जानें


By Farhan Khan05, Aug 2023 11:57 AMjagran.com

बाबूगोशा

बाबूगोशा एक बेहद ही स्वादिष्ट और कई सारे पोषक तत्वों से भरपूर फल है, जिसे खाने से सेहत को कई सारे फायदे होते हैं।

सॉफ्ट बीज

नाशपाती के बीज भी बड़े होते हैं, लेकिन बाबूगोशा के बीज छोटे और सॉफ्ट होते हैं।

खाने के फायदे

बाबूगोशा का स्वाद नाशपाती से थोड़ा मीठा और ज्यादा जूसी होता है। ऐसे में आइए बाबूगोशा खाने के फायदे के बारे में जानते हैं।

विटामिन

बाबूगोशा विटामिन के और पोटेशियम से भरपूर होता है। बॉडी में पोटैशियम की सही मात्रा से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है।

घुलनशील फाइबर

बाबूगोशा में पेक्टिन होता है, जो एक घुलनशील फाइबर है, ये ब्लड में कोलेस्ट्रॉल के लेवल को कम करता है।

पेक्टिन

पेक्टिन कोलेस्ट्रॉल को बांधता है और इसे ब्लड में एब्जॉर्ब होने से रोकता है।

कैलोरी

बाबूगोशा में कैलोरी की मात्रा भी काफी कम होती है वहीं फाइबर की अच्छी-खासी मात्रा होती है। जिससे वजन घटाना आसान हो जाता है।

एंटीऑक्सीडेंट

बाबूगोशा विटामिन सी और फ्लेवोनॉयड्स जैसे एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होता है, जो इम्यूनिटी को बढ़ाती है।

पढ़ते रहें

लाइफस्टाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के लिए पढ़ते रहें jagran.com