नाभि में तेल डालने से मिलेंगे ये गजब फायदे


By Priyam Kumari20, Jul 2025 07:00 PMjagran.com

नाभि में तेल डालने के तरीके

नाभि शरीर का एक खास हिस्सा होता है, जिससे आपके बॉडी के सभी अंग जुड़े होते हैं। दादी-नानी अक्सर नाभि में तेल डालने की सलाह देती हैं।

नाभि में तेल डालने के फायदे

नाभि में तेल डालने से मानसिक तनाव से राहत मिलता है। साथ ही, यह शरीर में कई बदलाव भी करता है। आइए जानते हैं नाभि पर ऑयलिंग करने के बेमिसाल फायदे।

पाचन तंत्र मजबूत करें

नाभि में सरसों या नारियल तेल डालने से पाचन तंत्र बेहतर होता है और गैस, कब्ज जैसी समस्याओं में छुटकारा मिलती है।

सर्दी-जुकाम से बचाव

नाभि में सरसों का तेल डालने से शरीर को गर्मी मिलती है और ठंड के मौसम में नाक बंद होना या सर्दी लगना कम होता है।

नींद न आने की समस्या होगी दूर

रात को सोने से पहले नाभि में तेल लगाने से तंत्रिका तंत्र शांत होता है और गहरी नींद आने में मदद मिलती है।

त्वचा में आएगा निखार

नीम या बादाम तेल का इस्तेमाल नाभि पर करने से चेहरे पर चमक आती है। साथ ही, दाग-धब्बे कम होने लगते हैं।

जोड़ों के दर्द में आराम

नाभि के जरिए तेल शरीर के भीतरी हिस्सों तक पहुंचकर सूजन और दर्द में राहत देता है।

आंखों की रोशनी में सुधार

घी या नारियल तेल का प्रयोग आंखों की थकान कम करता है और धीरे-धीरे रोशनी बेहतर करने में मदद मिलती है।

आप भी रोज नाभि में तेल डालें। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva