ठंड में फेशियल करवाने से मिलेंगे ये बेहतरीन फायदे


By Priyam Kumari08, Dec 2025 04:26 PMjagran.com

सर्दियों में फेशियल क्यों जरूरी है?

ठंड में त्वचा रूखी, सेंसिटिव और डैमेज होने की संभावना बढ़ जाती है। फेशियल करने से त्वचा न सिर्फ नर्म और हेल्दी रहती है, बल्कि उसे नई चमक भी मिलती है। आइए जानें इसके बेमिसाल फायदे।

त्वचा में गहराई से नमी

सर्दियों में स्किन ड्राई और बेजान हो जाती है। फेशियल से स्किन के डैमेज टिशू रिपेयर होते हैं और हाइड्रेशन लेवल बढ़ता है। मॉइस्चराइजिंग फेस पैक और सीरम इसे और प्रभावी बनाते हैं।

ब्लैकहेड्स और पिंपल्स होंगे कम

फेशियल में क्लीनिंग, स्टीम और मसाज शामिल होती है। इससे डेड स्किन और इंप्योरिटीज हटती हैं और स्किन क्लियर हो जाती है।

रूखी और बेजान त्वचा में निखार

फेशियल के दौरान एक्सफोलिएशन से डेड स्किन हटती है। स्किन की टोन और टेक्सचर सुधरती है, जिससे ग्लो और फ्रेशनेस आती है।

ब्लड सर्कुलेशन होगा बेहतर

फेशियल के मसाज से चेहरे में ब्लड फ्लो बढ़ता है। इससे त्वचा खुद को डिटॉक्स करती है और चमकती है। टोन और फेस स्ट्रक्चर भी बेहतर नजर आता है।

त्वचा की बढ़ती है इलास्टिसिटी

ठंड में त्वचा में लोच कम हो जाती है। फेशियल के मसाज और हाइड्रेशन से त्वचा लचीली और कोमल रहती है। इससे झुर्रियों और फाइन लाइन्स का खतरा भी घटता है।

त्वचा की इम्यूनिटी को करें मजबूत

सर्दियों में स्किन संक्रमण और रूखापन का खतरा बढ़ जाता है। फेशियल से स्किन की सुरक्षा बढ़ती है और त्वचा स्वस्थ रहती है।

तनाव कम और रिलैक्सेशन

मसाज और स्टीम थेरेपी से चेहरे और गर्दन की मांसपेशियां रिलैक्स होती हैं। इससे मूड अच्छा होता है, स्ट्रेस कम होता है और नींद भी बेहतर आती है।

फेशियल के बाद हमेशा हाइड्रेटिंग क्रीम और सनस्क्रीन लगाएं। ऐसी ही तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Canva