फेस्टिव सीजन में Aly Goni की गर्लफ्रेंड जैसे सूट्स करें ट्राई


By Priyam Kumari12, Aug 2025 12:30 PMjagran.com

Aly Goni की गर्लफ्रेंड

बॉलीवुड एक्टर अली गोनी की गर्लफ्रेंड जैस्मिन भसीन अपने क्यूट अंदाज से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। आज वह किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं।

Jasmin Bhasin के लुक्स

जैस्मिन भसीन आए दिन अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई रहती हैं। वह वेस्टर्न से ज्यादा इंडियन ड्रेस में ब्यूटीफुल लगती हैं।

फेस्टिव सीजन के लिए फैशन टिप्स

इस फेस्टिव सीजन देसी लुक कैरी करना चाहती हैं, तो अली की गर्लफ्रेंड के इन सूट्स से इंस्पिरेशन लें।

प्लाजो सूट

जैस्मिन भसीन प्लाजो सूट में खूबसूरत लग रही हैं। इस तरह के सूट के साथ हैवी झुमका कैरी करें।

धोती स्टाइल सूट

यंग गर्ल्स फेस्टिव सीजन में धोती स्टाइल सूट सलवार को पहनकर जलवा बिखेरें। यह आपको ब्यूटीफुल लुक देगा।

मिरर वर्क सूट

नई दुल्हन ससुराल के फंक्शन में मिरर वर्क सूट से इंस्पिरेशन लें। इसके साथ कॉन्ट्रास्ट इयररिंग्स पहनें।

अनारकली सूट

ज्यादातर महिलाएं अनारकली सूट पहनना बहुत पसंद करती हैं। ऐसे में आप भी एक्ट्रेस जैसे सूट को ऑप्शन में रखें।

शरारा सूट

जैस्मिन ब्लू कलर के शरारा सूट में शानदार दिखाई दे रही हैं। यंग गर्ल्स एक्ट्रेस के इस लुक को रीक्रिएट करें।

अली की गर्लफ्रेंड के इन सूट्स को यंग गर्ल्स कॉपी करें। फैशन से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@jasminbhasin2806)