आज के दिन कई राशि के जातकों को कार्य में सफलता मिलेगी। वहीं, कई जातकों के रुके हुए कार्य होने लगेंगे और धन लाभ के योग बनेंगे।
दिन परेशानियों से भरा रहेगा। किसी कार्य को लेकर चिंतित रहेंगे। व्यापार में लॉस हो सकता है। अपने पार्टनर से सतर्क रहें नहीं, तो व्यापार-व्यवसाय में बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है।
आज आप कोई नया कार्य शुरू करना चाहते हैं, तो कर सकते हैं। व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे। कोई बड़ी पार्टनरशिप होने से आपको व्यापार में बड़ा लाभ मिलेगा। स्वास्थ्य ठीक रहेगा।
आज आप किसी कार्य को लेकर बाहर की यात्रा पर जा सकते हैं। यात्रा में अपने सामान की हिफाजत करें। मौसमी बीमारियों की चपेट में आप और आपका परिवार आ सकता है।
आज आपको अपनी लाइफ में कुछ चेंज लाना होगा। कार्यक्षेत्र में परिवर्तन करना आपके हित में रहेगा। किसी विशिष्ट व्यक्ति के संपर्क में आने से आपका रुका हुआ कार्य शुरू हो सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति में सुधार होगा।
आज का दिन आपके लिए संभल कर चलने का है। यात्रा आदि पर जाएं, तो धन की रक्षा करें नहीं तो चोरी हो सकती है। साथ ही आपको कोई बड़ा ऑफर मिले तो सोच-विचार कर कार्यक्षेत्र में निवेश करें।
व्यापार-व्यवसाय में बड़ा निवेश करने का प्लान बन सकता है। इससे लाभ का योग बनेगा। प्रॉपर्टी आदि खरीदने का मन बन सकता है, जो आपके लिए अच्छा रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
आज आप किसी नए कार्य का प्लान कर रहे हैं, तो उसे कुछ समय के लिए ही रोक दें नहीं, तो आपको कुछ हानि उठानी पड़ सकती है। शेयर मार्केट आदि का काम करते हैं, तो आज कोई बड़ा निवेश न करें।
आज आपका मन अशांत रह सकता है। किसी कार्य विशेष के लिए बाहर की यात्रा करना पड़ सकता है। व्यापार-व्यवसाय में साझेदारों से सतर्क रहें। परिवार में कोई नया मेहमान आ सकता है।
किसी लंबी यात्रा पर जा रहे हैं, तो सामान की हिफाजत करें नहीं, तो बड़ा नुकसान हो सकता है। कोई रुका हुआ कार्य पूर्ण हो सकता है। साथ ही व्यापार-व्यवसाय में लाभ के योग बनेंगे।
आज आप परिवार के लोगों के साथ प्रॉपर्टी आदि में बड़ा निवेश करने का मन बना सकते हैं। कार्यक्षेत्र में आपको अच्छा सपोर्ट मिलेगा, जिस कारण आपका मन अच्छा रहेगा।
आज का दिन आपका बहुत अच्छा रहेगा। सोचे हुए कार्य पूर्ण होंगे। साथ ही स्वास्थ्य मौसम के कारण थोड़ा बिगड़ सकता है, लेकिन व्यापार-व्यवसाय में बड़ी सफलता मिल सकती है।
आज आप जिस कार्य के विषय में प्रयासरत हैं, उसमें थोड़ी रुकावट आ सकती है। कार्यक्षेत्र में विरोधी वर्ग नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसके साथ ही सहयोगियों से विवाद हो सकता है।
रोजाना राशिफल के बारे में जानने समेत अध्यात्म से जुड़ी तमाम जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ