वेडिंग लुक में चार चांद लगा देंगे Alia के ट्रेंडी झुमके


By Shradha Upadhyay16, Jul 2024 11:00 PMjagran.com

हिट एक्ट्रेस आलिया भट

आलिया भट बॉलीवुड की हिट और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस हैं। जो कि अपने अबतक के करियर में कई हिट फिल्मों में अपने शानदार रोल से फैंस का दिल जीत चुकी हैं।

फैशन क्वीन आलिया

इसके साथ ही अभिनेत्री फैशन क्वीन भी हैं। जो कि अपने ग्लैमरस ड्रेसिंग सेंस से फैंस को फैंस को दीवाना बनाए रहती हैं। इसके साथ ही उनकी एक्सेसरीज मेकअप और हेयर स्टाइल भी काफी यूनिक होते हैं।

आलिया भट्ट झुमके

आज हम आपको आलिया के कुछ डिफरेंट खूबसूरत झुमके दिखाने जा रहे हैं। जो कि आप वेडिंग सीजन में किसी भी इंडियन ऑउटफिट संग कैरी कर सकती हैं।

अमेरिकन डायमंड झुमके

अभिनेत्री ने ब्लैक लहंगे के संग सिल्वर अमेरिकन डायमंड झुमके पेयर किए हुए हैं। जो काफी गॉर्जियस लुक दे रहे हैं। ऐसे झुमके आप किसी भी कलर के ऑउटफिट संग पहन सकती हैं।

ऑक्सीडाइज पर्ल झुमके

आलिया ने साड़ी के संग ऑक्सीडाइज पर्ल झुमके पहने हैं। जो कि साड़ी और सूट सबके साथ ट्रेडिशनल लुक देते हैं।

मल्टीलेयर झुमकी इयररिंग

इस तरह के मल्टीलेयर स्मॉल झुमकी वाले इयररिंग काफी अट्रैक्टिव लुक देते हैं। ये आपके साड़ी और लहंगे लुक में जान डाल देते हैं।

स्टोन इयररिंग

इस वेडिंग सीजन आप आलिया के लांग स्टोन इयररिंग लुक को कॉपी कर सकती हैं। ये इंडियन वियर के साथ काफी स्टाइलिश लुक देते हैं।

ओवल शेप झुमके

इंडियन अटायर के साथ वेडिंग सीजन में आप इस तरह के गोल्डन ओवल शेप झुमके से भी खुद को खूबसूरत बना सकती हैं।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ