Alia Bhatt के देसी लुक्स करें ट्राई, पार्टी दिखेंगी हुस्न की परी


By Priyam Kumari01, Feb 2025 01:56 PMjagran.com

फैशन क्वीन Alia Bhatt

बॉलीवुड की ब्यूटीफुल एक्ट्रेस आलिया भट्ट अपनी बेहतरीन एक्टिंग के साथ ही स्टाइलिश लुक्स के लिए भी जानी जाती हैं। आलिया हमेशा अपने फैशन और स्टाइल से सबका ध्यान खींचती हैं।

Alia Bhatt के देसी लुक्स

एक्ट्रेस के पास इंडियन आउटफिट्स का शानदार कलेक्शन है। ऐसे में आज हम आपको उनके देसी लुक्स दिखाने जा रहे हैं, जिनसे आप भी इंस्पिरेशन ले सकती हैं।

नेट साड़ी

अगर आप सिंपल और क्लासी लुक पाना चाहती हैं, तो आलिया की तरह व्हाइट नेटिड साड़ी कैरी करें। साड़ी के साथ आलिया मेटल स्टोन वर्क वाले हैवी झुमके में खूब जंच रही हैं। आप भी उनके इस लुक को कॉपी करके महफिल की जान बन सकती हैं।

हैवी वर्क लहंगा

दोस्ती की शादी में लहंगा पहनना चाहती हैं, तो एक्ट्रेस का ये हैवी वर्क लहंगा चुनें। इस तरह का लहंगा लुक में चार चांद लगा देंगे। लुक को कंप्लीट करने के लिए आप हैवी गोल्डन इयररिंग्स कैरी करें।

सिल्क साड़ी

आलिया व्हाइट कलर की फ्लवार प्रिंट सिल्क साड़ी में क्लासी और एलीगेंट लग रही हैं। ऐसी साड़ी हर मौके को खास बना देती हैं। आप भी इसे अपने वॉडरोब में शामिल करें।

शरारा सूट

इन दिनों शरारा सूट काफी ट्रेंड में है। इस तरह के सूट यंग गर्ल्स पर खूब जचती हैं। आलिया के इस लुक को आप भी रीक्रिएट कर सकती हैं।

वेलवेट साड़ी

अगर आप पार्टी में रॉयल दिखना चाहती हैं, तो आलिया के जैसी ब्लैक कलर की वेलवेट साड़ी को ऑप्शन में रखें। आप इसके साथ पर्ल नेकलेस भी पेयर कर सकती हैं।

अनारकली सूट

भाई के हल्दी फंक्शन के लिए आलिया का ये येलो कलर का अनारकली सूट एकदम बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आप काफी खूबसूरत नजर आएंगी।

फैशन और स्टाइल से जुड़ी तमाम खबरों को पढ़ते रहने के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ। All Images Credit: Instagram (@aliaabhatt)