अक्षय तृतीया पर करें ये उपाय, होगी धनवर्षा


By Amrendra Kumar Yadav30, Apr 2024 08:00 AMjagran.com

अक्षय तृतीया का मुहूर्त

अक्षय तृतीया तिथि बहुत शुभ मानी जाती है, इस दिन कोई भी शुभ काम कर सकते हैं। इस दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा की जाती है। इस साल अक्षय तृतीया 10 मई को मनाई जाएगी।

सोना खरीदना माना जाता है शुभ

इस दिन सोना खरीदना बहुत शुभ माना जाता है, अक्षय तृतीया के दिन हर व्यक्ति अपने सामर्थ्य अनुसार सोना खरीदता है।

करें ये उपाय

वहीं इस दिन कुछ खास उपाय करने से जीवन में खुशहाली आती है और सुख-समृद्धि प्राप्त होती है। ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में बताएंगे।

कलश का करें दान

इस दिन जल से भरे कलश का दान करना बहुत शुभ माना जाता है, ऐसा करने से धन संबंधी परेशानियां समाप्त होती हैं।

घर में स्थापित करें

इस उपाय को करने के लिए माता लक्ष्मी का ध्यान कर कलश स्थापित करें और इसमें गंगाजल मिलाएं। इसके बाद लाल कपड़ा बांधकर जरूरतमंद व्यक्ति को इसका दान करें।

इस दिन लगाएं पौधे

अक्षय तृतीया के दिन पौधे लगाना बहुत शुभ माना जाता है, ऐसे में इस दिन आम, पाकर, गूलर, आंवला, बेल, बरगद आदि के पौधे लगाएं। ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और भक्तों को शुभ फल प्रदान करती हैं।

मुख्य द्वार पर लगाएं बंदनवार

वहीं अक्षय तृतीया के दिन घर के मुख्य द्वार पर बंदनवार लगाएं, ऐसा करने से माता लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं और धन आदि की कमी नहीं होती है।

माता लक्ष्मी के मंत्रों का करें जाप

इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करें और इस दौरान मंत्रों का जाप करें, ऐसा करने से धन की देवी प्रसन्न होती हैं और आर्थिक रूप से तरक्की मिलती है।

अक्षय तृतीया के दिन ये उपाय करने से जीवन में सुख-समृद्धि आती है और शुभ फलों की प्राप्ति होती है, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.com