शनि जयंती कब मनाई जाएगी? जानें शुभ मुहूर्त


By Amrendra Kumar Yadav29, Apr 2024 04:22 PMjagran.com

शनि जयंती का महत्व

हिंदू धर्म में शनि जयंती का विशेष महत्व है, इस दिन शनि देव की विधि विधान से पूजा की जाती है और आशीर्वाद की कामना की जाती है।

कब है शनि जयंती?

शनि जयंती का शुभ मुहूर्त 7 मई को सुबह 11 बजकर 40 मिनट से शुरू होकर अगले दिन 8 मई को 8 बजकर 51 मिनट तक रहेगा।

8 को मनाई जाएगी शनि जयंती

ऐसे में उदयातिथि के अनुसार शनि जयंती 8 मई को मनाई जाएगी। इस दिन शनि देव की विधि विधान से पूजा करें और सरसों के तेल का दीपक जलाकर आरती करें।

सुबह जल्दी उठें

इस दिन सुबह जल्दी उठें और दैनिक क्रियाओं से निवृत्त होकर साफ वस्त्र धारण करें। इसके बाद चौकी पर काले रंग का कपड़ा बिछाकर शनि देव को विराजमान करें।

पंचामृत से करें अभिषेक

इसके बाद पंचामृत से शनि देव का अभिषेक करें और बाद में धूप, दीप, पुष्प अर्पित करें। शनि देव की पूजा करते समय मंत्रों का जाप करें।

शनि देव के साथ करें हनुमान जी की पूजा

इस दिन शनि देव के साथ हनुमान जी की भी पूजा करें, हनुमान जी की पूजा करने से शनि देव प्रसन्न होते हैं और भक्तों पर कृपा बरसाते हैं।

मिठाई और इमरती का लगाएं भोग

वहीं शनि देव की पूजा करते समय मिठाई और इमरती का भोग लगाएं, इससे शनि देव भक्तों के कष्ट हरते हैं और शुभ फल बरसाते हैं।

शनि आरती करें

पूजा करते समय शनि गायत्री मंत्र का जाप करें और इसके साथ ही शनि आह्वाहन मंत्र का भी जाप करें। इसके बाद शनि आरती करें।

शनि जयंती 8 मई को मनाई जाएगी, धर्म और आध्यात्म से जुड़ी ऐसी ही अन्य खबरों के लिए पढ़ते रहें Jagran.Com