हिंदू धर्म में अक्षत के बेहद पवित्र माना जाता है। इसका उपयोग पूजा-पाठ में किया जाता है। आइए जानते हैं कि अक्षत के कौन सा उपाय करने से तिजोरी धन से भरी रहती है?
ज्योतिष के अनुसार, अक्षत को चंद्रमा का स्वरूप माना जाता है। इससे उपाय करने से रातों रात किस्मत बदल जाती है और जीवन में आने वाली परेशानियां भी टल जाती हैं।
ज्योतिष के अनुसार, 21 अक्षत के दाने को लाल कपड़े में बांधकर तिजोरी या पर्स में रख दें। ऐसा करने से धन की कमी नहीं होती है। इसके साथ ही तिजोरी हमेशा पैसों से भरी रहती है।
इस समस्या का सामना कर रहे लोगों को चावल में तिल और दूध मिलाकर मां लक्ष्मी का हवन करना चाहिए। ऐसा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होने लगती हैं और आर्थिक तंगी भी दूर होने लगती है।
अगर आपको नौकरी मिलने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है तो मीठे चावल बनाकर कौएं को खिलाएं। ऐसा करने से नौकरी और बिजनेस में सफलता मिलती है।
गुरुवार के दिन केसर डालकर मीठा चावल बनाएं। इसे भगवान विष्णु की पूजा करते समय भोग लगाएं। ऐसा करने से भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है और धन से जुड़ी समस्या दूर होती है।
रोजाना सुबह उठने के बाद एक मुट्ठी अक्षत लेकर बहते जल में प्रवाहित करना चाहिए। इस दौरान अपने ईष्ट देव को याद करें। ऐसा करने से धन प्राप्ति होती है।
रोजाना सुबह स्नान करने के बाद मां लक्ष्मी की पूजा करनी चाहिए। इस दौरान जल में अक्षत डालकर तुलसी के पास अर्पित करना चाहिए। इससे मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है।
आर्थिक तंगी को दूर करने या किसी समस्या से बचाने वाले उपाय को जानने और अध्यात्म से जुड़ी अन्य जानकारियों के लिए जुड़े रहें jagran.com के साथ