छोटे बालों वाली लड़कियां बनाएं Akshara जैसे हेयर स्‍टाइल


By Akshara Verma19, Feb 2025 02:44 PMjagran.com

छोटे बालों के लिए Akshara के हेयर स्टाइल

क्या आप अपने छोटे बालों को अट्रैक्टिव लुक देने के लिए खूबसूरत हेयर स्टाइल की तलाश कर रही हैं, तो चिंता न करें। स्टोरी में हम आपके लिए Akshara Singh के शानदार हेयर स्टाइल लेकर आए हैं, जिन्हें आप ट्राई कर सकती हैं।

लाइट कर्ली वेव्स

कर्ली वेव्स हर आउटफिट पर सुंदर लगते हैं। आजकल यह हेयर स्टाइल ट्रेंड में भी है। इस हेयर स्टाइल को यंग गर्ल्स और महिलाएं पार्टी में ग्लैमरस लुक के लिए ट्राई कर सकती हैं।

स्ट्रेट हेयर स्टाइल

एक्ट्रेस ने इंडो वेस्टर्न ड्रेस के साथ स्ट्रेट हेयर स्टाइल कैरी किया है, जो देखने में एलिगेंट लग रहा है। छोटे बालों वाली लड़कियों के लिए यह हेयर स्टाइल बेस्‍ट है।

हाफ-टाई पोनी हेयरस्टाइल

छोटे बालों वाली लड़कियां अपने आउटफिट को अट्रैक्टिव बनाने के लिए Akshara जैसे हाफ-टाई हेयर स्टाइल बना सकती हैं।

लो बन हेयर स्टाइल

रॉयल और क्लासी लुक के लिए आप अपने छोटे बालों में लो बन हेयर स्टाइल बना सकती हैं। यह आपके एथनिक आउटफिट में चार चांद लगा देगा।

ट्विस्टेड ब्रेड

एक्ट्रेस ने साड़ी के साथ इस हेयर स्टाइल को कैरी है। छोटे बालों के लिए यह ट्विस्टेड ब्रेड हेयर स्टाइल एकदम बेस्ट ऑप्शन हैं। यह लुक को खूबसूरत के साथ-साथ अट्रैक्टिव भी बनाएगा।

क्लासी सिंपल हेयर

छोटे बाल वाली लड़कियां अपने बालों को सिंपल खोल के भी क्लासी लुक ले सकती हैं। यह हेयर स्टाइल सभी के लिए परफेक्ट हैं। साथ ही, आपकी ड्रेस को भी युनिक लुक मिलेगा। छोटे बालों वाली लड़कियों के लिए Akshara Singh के हेयर स्टाइल एकदम परफेक्ट है।

फैशन से जुड़ी हर अपडेट के लिए देखते रहें JAGRAN.COM के साथ। Image Credit: Instagram (@singhakshara)