ऐश्वर्या शर्मा टीवी की फेमस हसीना हैं। जिन्होंने टीवी सीरियल गुम हैं किसी के प्यार में शो से अपनी पहचान बनाई। डीवा बिग बॉस 17 में भी नजर आई थीं।
अभिनेत्री अक्सर अपने स्टाइलिश लुक्स से सोशल मीडिया पर जलवा दिखाती नजर आती हैं। उनका हर लुक शानदार होता है।
आज हम आपको फैशन क्वीन ऐश्वर्या के सेसी गाउन दिखाएंगे। जिन्हें पहनकर आप कॉकटेल पार्टी में आग लगा सकती हैं।
अभिनेत्री ब्लू कलर के कट आउट गाउन में बेहद हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं। इसके साथ उनका ग्लॉसी मेकअप कर्ली हेयर शानदार लग रहे हैं।
कॉकटेल पार्टी के लिए डीवा के जैसा ब्लैक ऑफ शोल्डर वेलवेट गाउन भी बेस्ट ऑप्शन है। गाउन के साथ डीवा ने गोल्डन हूप्स से अपना लुक कंप्लीट किया है।
ऐश्वर्या का प्रिंटेड स्लिट गाउन काफी स्टाइलिश लुक दे रहा है। इसके साथ उन्होंने हेयर को हाफ कर्ल लुक दिया है।
यदि आपने कॉकटेल पार्टी में एक्ट्रेस के जैसा वन शोल्डर शिमरी साटन गाउन पहन लिया तो आपसे कोई अपनी नजरें नहीं हटा पाएगा।
यदि आपका भी परफेक्ट फिगर है तो उसपर आप ऐश्वर्या की तरह प्लेन बॉडीकॉन गाउन कैरी कर सकती हैं। इसके संग गोल्डन एक्सेसरीज बेस्ट रहेगी।