योद्धा बन ऐसे दिखेंगे बॉलीवुड एक्टर्स, AI ने बनाई ये तस्वीरें


By Shradha Upadhyay10, Jul 2023 07:54 PMjagran.com

योद्दा लुक

AI यानि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से SAHID ने बॉलीवुड स्टार्स योद्धा बनकर कैसे नजर आएंगे। उन तस्वीरों को शेयर किया गया है। आइये डालते है इनपर एक नजर।

आयुष्मान खुराना

आयुष्मान खुराना का ये योद्दा लुक बेहद खतरनाक है। एक्टर इस रोल ने एकदम फिट बैठेंगे।

विक्की कौशल

विक्की कौशल पर भी ये लुक काफी सूट कर रहा है। फैंस को भी उनका ये लुक पसंद आया।

कार्तिक आर्यन

कार्तिक आर्यन यदि किसी फिल्म में योद्धा बनते हैं तो वो कुछ ऐसे नजर आएंगे।

आदित्य रॉय कपूर

आदित्य रॉय कपूर का योद्दा लुक काफी यूनिक है।

सिद्धार्थ मल्होत्रा

सिद्धार्थ का ये योद्दा लुक काफी मासूम सा दिख रहा है।

वरुण धवन

वरुण धवन भी योद्धा बनकर काफी खूंखार नजर आएंगे।

टाइगर श्रॉफ

टाइगर श्रॉफ का ये लंबे बालों वाला योद्धा लुक काफी बेहतरीन लग रहा है।

एंटरटेनमेंट से जुडे हर अपडेट के लिए बने रहें www.jagran.com के साथ